जम्मू-कश्मीर: बुधवार को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की खाली पड़ी चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए आयोग ने कहा कि चारों सीटों पर मतदान और मतगणना 24 अक्तूबर को ही पूरी कर ली जाएगी.
मालूम हो कि यह चारों सीटें फरवरी 2021 से ही खाली पड़ी हैं. ईसी ने बताया कि चुनाव का नोटिफिकेशन 6 अक्तूबर को जारी होगा. वहीं, नामांकन की आखिरी तिथि 13 अक्तूबर रहेगी. नामांकन की जांच 14 अक्तूबर तक की जाएगी. उम्मीदवार चाहें तो 16 अक्तूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं.
ईसी के अनुसार, 24 अक्तूबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान का समय तय किया गया है. इसके बाद शाम पांच बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी, जो पूरी होने तक चलेगी.