केजरीवाल पर बीजेपी का पलटवार, रविशंकर प्रसाद बोले- वोट बैंक की राजनीति कर रहे दिल्ली के सीएम

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ravishankar Prasad on Kejriwal: देश भर में सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया गया. इसके बाद से लगातार बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. सीएए का विरोध करने वाले विपक्ष के नेताओं को बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता लगातार भ्रम फैला रहे हैं. विपक्ष को झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए.

रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, किसी की नौकरी को कोई खतरा नहीं है. इसी कड़ी में रविशंंकर प्रसाद ने दिल्ली के सीएम के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार पाकिस्तान के लोगों को नागरिकता देने जा रही है.

केजरीवाल पर बीजेपी का पलटवार

अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का विचित्र वक्तव्य आया है. ये कौन-सा तर्क है. ये कानून आस्था के नाम पर प्रताड़ित किए गए लोगों को नागरिकता दे रहा है. किसी की नागरिकता लेता नहीं है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने भी साफ किया CAA को लेकर कि किसी की नागरिकता नहीं ली जाएगी. बिना मतलब का प्रोपेगैंडा खड़ा किया जा रहा है. ये वही लोग हैं, जो रोहिंग्या के पक्ष में खड़े होते हैं. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

झूठ फैलाना बंद करें विपक्ष

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि CAA के नाम पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों से कहूंगा कि झूठ का व्यापार करना बंद कर दें. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सबकी सियासी जमीन खिसक रही है इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. झूठ और गलतफहमी फैलाना बंद कर दें. बीजेपी ने कहा कि बार-बार सरकार ने स्पष्ट किया है तो फिर क्यों गलतफहमी फैलाई जा रही है. ममता बनर्जी असदुद्दीन ओवैसी की जमीन खिसक रही है, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, एक्स पर दी जानकारी; बीजेपी ने पहले बनाया था उम्मीदवार

Latest News

07 November 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version