Lok Sabha Election: लोकसभा से पहले किसानों और महिलाओं को साधने में लगी BJP, MP की ‘लाडली’ पहुंचेगी UP

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बंपर वोटों के साथ विधानसभा चुनाव में विजय हासिल हुई है. एमपी में बीजेपी की वापसी का बड़ा श्रेय लाडली बहना योजना को दिया जा रहा है. लाडली बहना योजना के जरिए शिवराज सरकार ने हर महीने 1250 रुपये महिलाओं को दिए. कहा जा रहा है कि लाडली लक्ष्मी योजना के लाभार्थी महिलाओं का पूरा वोट बीजेपी को गया है. जिसके चलते बीजेपी ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है और यही वजह है कि एमपी में भाजपा ने प्रचंड बहुमत मिला है.

जानिए बीजेपी का प्लॉन
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी की शानदार वापसी के बाद से बीजेपी लोकसभा चुनाव पर भी फोकस करना शुरू कर दी है. वहीं, एमपी लाडली बहना योजना को देखते हुए यूपी सरकार भी महिलाओं के लिए नई योजना शुरू कर सकती है. इसके साथ ही योगी सरकार किसानों को भी बड़ी सौगात देने की तैयारी में जुटी हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव पर अभी से फोकस करना शुरू कर दिया है.

लाडली बहना की तर्ज पर यूपी में भी शुरू होगी नई योजना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में शुरू होगी लाडली बहना की तर्ज पर नई योजना मध्य प्रदेश की लाडली बहना की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार महिलाओं के लिए कोई ऐसी ही योजना शुरू कर सकती है. वहीं, खबर यह भी है कि वर्तमान में महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं के लाभ में भी वृद्धि की जा सकती है. बता दें कि योगी सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में महिला वोट को साधने के लिए ऐसी योजनाओं की घोषणा की जा सकती है.

किसानोें पर विशेष फोकस
गौरतलब है कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक सांसद उत्तर प्रदेश से ही जाते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों को साधने की पूरी कोशिश करेगी. जनवरी 2022 में योगी सरकार ने निजी नलकूप वाले किसानों के बिजली बिल में 50 फीसदी की छूट दी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार यूपी सरकार निजी नलकूपों पर मुफ्त बिजली की सौगात देकर किसानों को साधने की कोशिश करेगी.

नाराज नेताओं पर फोकस
आपको बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिली है. इसके बाद से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी का मुख्य फोकस विपक्ष के नाराज नेताओं को मनाने पर रहेगा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर जिले में विपक्ष के पूर्व सांसदों विधायकों से संपर्क करना शुरू किया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan CM Candidate:  राजस्थान में सीएम पद को लेकर हलचल तेज, इन्हें बुलाया गया दिल्ली

Latest News

भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी विकास तेज, दोनों देशों के बीच संबंध हो रहे मजबूत

India And Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं. इसको लेकर श्रीलंका...

More Articles Like This