Lok Sabha Election: …तो इस वजह से आसनसोल से चुनाव नहीं लड़े पवन सिंह! खुद बताई वजह

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhojpuri Actor Pawan Singh: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से चुनावी मैदान में हैं. वो यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. आज पवन सिंह अपने चुनाव क्षेत्र प्रचार के लिए पहुंचे हैं. जहां पर उनके फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस का अभिवादन किया और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. क्षेत्र के लगभग हर इलाके में पवन सिंह रोड शो करेंगे. इस दौरान उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया, जिसका इंतजार लोग कर रहे थे.

आपको बता दें कि एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए एक्टर पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव ना लड़ने की वजह को बताया. ये पहला मौका है, जब पवन सिंह ने इसको लेकर कैमरे पर कुछ कहा है.

आसनसोल से क्यों लौटा दिया टिकट

पवन सिंह से पूछा गया कि पहले बीजेपी ने उनको आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद उन्होंने खुशी भी जाहिर की थी. अचानक उन्होंने टिकट वापस करने का फैसला क्यों किया. इसके जवाब में पवन सिंह ने कहा कि जो बीत गई सो बात गई. मैं बहुत ज्यादा नहीं बोलता. मैं हर किसी का सम्मान करता हूं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी जनता के बीच में हूं. मुझे जो प्यार-आशीर्वाद मिल रहा है वो आपको दिख रहा है.

पवन सिंह ने खुलकर आसनसोल से चुनाव ना लड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि कुछ पर्सनल बात है. उसे अंदर ही रहने दीजिए. हर बात को मैं बाहर नहीं निकालना चाहता.

काराकाट में पवन सिंह का रोड शो

आज अपने चुनावी क्षेत्र काराकाट में पहुंचे पवन सिंह रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान एक्टर के फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि एक कलाकार के लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है. मैं 32 साल से गाना गा रहा हूं. 20 साल से एक्टिंग कर रहा हूं. जनता का यह प्यार-आशीर्वाद देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.

कब है काराकाट में चुनाव

आपको बता दें कि काराकाट में चुनाव 1 जून को होंगे. इस सीट पर पवन सिंह मैदान में हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन से राजाराम सिंह चुनावी मैदान में हैं. पवन सिंह के चुनाव लड़ने के कारण ये सीट हॉट सीट बन गई है.

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के लिए प्रचार करेंगे..? जानिए खेसारी लाल यादव ने क्या दिया जवाब

Latest News

Maharashtra News: रायबरेली में बड़ी पराजय का सामना करने जा रहे हैं राहुल गांधी: डॉ दिनेश शर्मा

Maharashtra News: उत्तर प्रदेश के पूर्व  उपमुख्यमंत्री, भाजपा के महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी सांसद दिनेश शर्मा ने शिर्डी लोकसभा...

More Articles Like This