Lok Sabha Election Result 2024: इन सीटों पर ये दिग्गज नेता चल रहें पीछे, जानिए चुनाव आयोग का लेटेस्ट अपडेट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Saha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. चुनावी रुझानों में एनडीए और इडी गंठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 543 सीटों में से सभी 543 सीटों पर रुझान जारी हो गए हैं. जिसमें एनडीए बढ़त बनाए हुए है. हालांकि, इडी गठबंधन भी कुछ ही पीछे है. आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट…

चुनाव आयोग द्वारा जारी लेटेस्ट आकड़ों के मुताबिक, भाजपा 241 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 96 सीट पर और समाजवादी पार्टी 34 पर आगे चल रही है. फिलहाल अभी बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 300 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि इंडिया गठबंधन कांटे की टक्कर देता हुआ 225 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, 20 सीटें ऐसी हैं जो अन्य के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं.

बीजेपी को इस बार राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और यूपी में बड़ा झटका लगता दिख रहा है. अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां शुरुआती रुझानों में भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. ऐसे में कई बड़े और कद्दावर नेता भी पीछे चल रहे है. इनमें स्मृति इरानी से लेकर मेनका गांधी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार दिल्ली की सभी 7 की 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. इसके मद्देनजर बीजेपी मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया जा रहा है.

रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह 17,420 सीटों से आगे चल रहे हैं.

ये बड़े नेता चल रहे पीछे

  • अमेठी में भाजपा नेता स्मृति इरानी पीछे चल रही हैं. कांग्रेसी प्रत्याशी केएल शर्मा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
  • सुलतानपुर से मेनका गांधी पीछे चल रही हैं. सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
  • अयोध्या में भी राम मंदिर फैक्टर देखने को नहीं मिला. शुरुआती रुझानों में भाजपा को नुकसान होता दिख रहा है. वहां से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह पीछे चल रहे हैं. सपा प्रत्यासी अवधेश प्रसाद लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
  • देवरिया से कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह 22,211 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
  • मिर्जापुर से अपना दल प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल 1800 वोट से पीछे हैं. बता दें, वो पिछली बार भी इसी सीट से सांसद रहीं.
  • भाजपा मुजफ्फरनगर प्रत्याशी संजीव बालयान भी 3000 वोट से पीछे चल रहे हैं. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट संजीव बालयान का होम ग्राउंड है.
  • भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर भी अमरोहा लोकसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.
  • आजमगढ़ सीट से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्रे यादव 17000 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भाजपा के प्रत्याशी हैं. उपचुनाव जीतकर पिछली बार निरहुआ सांसद भी रहे हैं.
  • नगीना से भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार 51000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद चुनावी रण में बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं.
  • वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पीएम मोदी से पीछे चल रहे है.
  • बदायूं लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी आदित्य यादव (शिवपाल यादव के बेटे) पीछे चल रहे हैं.
  • गाजीपुर से बीजेपी उम्मीदवार पारस नाथ राय पीछे चल रहे हैं. वहीं, अफजाल अंसारी बढ़त बनाए हुए हैं.
Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version