Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी पल-पल की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए Theprintlines के साथ…
पटना: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “बहुत ही प्रभावी और निर्णायक जीत होगी. देश की जनता NDA को आशीर्वाद दे रही है…”
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से 23156 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. चुनावा आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कंगना को 1,55,982 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि विक्रमादित्य को 1,32,826 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, “कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की ये आवाज थी कि ये दिल मांगे मोर और एक बार फिर से मोदी सरकार. ये सत्य होने जा रहा है…पीएम मोदी ने जनता के विश्वास पर चुनाव लड़ा है और विपक्ष ने पाकिस्तानी मंत्री के विश्वास पर चुनाव लड़ा है, पीएम मोदी ने जन नीतियों के बल पर चुनाव लड़ा और राहुल गांधी ने अपने अहंकार पर चुनाव लड़ा है. आज भाजपा परचम लहराएगा और विपक्ष के खेमे में सन्नाटा छा जाएगा.
#watch दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, “कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की ये आवाज थी कि ये दिल मांगे मोर और एक बार फिर से मोदी सरकार। ये सत्य होने जा रहा है…पीएम मोदी ने जनता के विश्वास पर चुनाव लड़ा है और विपक्ष ने पाकिस्तानी मंत्री के… pic.twitter.com/ODlYFukuNz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतगणना केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमारी सारी टीम यहां बैठी हुई हैं और सभी निगरानी कर रहे हैं….सभी जगह जो मतगणना करा रहे हैं उन्हें कहा गया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना करें…”
बिहार में कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एमपी में बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान में एनडीए 10 और इंडिया 15 सीटों पर आगे चल रहा है.