मेनका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, वरुण गांधी के राजनैतिक भविष्य को लेकर क्या कहा?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Menka Gandhi Nomination: देश में इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. दो चरणों के लिए चुनाव हो चुके हैं. वहीं, अन्य चरणों के लिए नामांकन और प्रचार प्रसार काफी तेजी से चल रहा है. इन सब के बीच बीजेपी की सुल्तानपुर से प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने अपना नामांकन दाखिल किया. आज सुल्तानपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद भी मौजूद थे.

मेनका गांधी ने किया नामांकन

बुधवार यानी 1 मई सुल्तानपुर से बीजेपी की प्रत्याशी मेनका गांधी ने नगर स्थित शास्त्री नगर के अपने अस्थाई आवास से लाव लश्कर के साथ नामांकन के लिए निकली. अयोध्या-प्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांसद मेनका गांधी ने नामांकन से पहले रोड शो किया. इस रोड शो में भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. मुख्य सड़क से लेकर लोगों के घरों तक से रोड शो देखने वालों का मजमा लगा रहा. वहीं, शहर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा हुई. इस रोड शो के दौरान योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद, आशीष पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, विधायक विनोद सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

जानकारी दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी ने 14 हजार के अंतर से जीत दर्ज की थी. ऐसा कहा जाता है कि मेनका गांधी की इस जीत में निषादों का बड़ा योगदान था. वहीं, इस बार सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है.

वरुण को लेकर क्या बोलीं मेनका गांधी?

अपना नामांकन करने पहुंची मेनका गांधी ने कहा कि आरक्षण को लेकर चुनाव में विपक्ष जो कह रहा है वह बिल्कुल गलत है. उन्होंने नॉमिनेशन में वरुण गांधी के नहीं होने पर कहा कि पिछली दफा भी वो नहीं थे. वही, वरुण के रायबरेली से चुनाव लड़ने के सवाल पर मेनका ने साफ किया कि वरुण चुनाव नहीं लड़ेंगे.

रिपोर्ट- आशुतोष मिश्रा

यह भी पढ़ें: Salman Khan: ‘टाइगर जिंदा है, लंदन में है… सलमान खान से मुलाकात के बाद ब्रिटेन MP ने शेयर की तस्वीरें

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version