मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं; मेरे पास कई बड़ी योजनाएं है: PM Modi

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Interview: 2024 के आम लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार पीएम मोदी ने आज चुनावी इंटरव्यू दिया है. इस साक्षात्कार के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बातों को रखा है. पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में अयोध्या में बने राम मंदिर, इलेक्टोरल बॉन्ड, बीजेपी के घोषणा पत्र समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बातों को रखा है. इस साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा कि देश में किसी को भी डरने की जरुरत नहीं है. एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं. किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं. वे देश के समग्र विकास के लिए हैं.

देश में लागू होगा एक देश एक चुनाव

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साक्षात्कार में एक देश एक चुनाव पर अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है. कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं. बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं. अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा. आगे पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं. किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं. वे देश के समग्र विकास के लिए हैं.

कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह निमंत्रण को ठुकराया: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बने राम मंदिर में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण अस्वीकार करने पर कांग्रेस पर सवाल उठाया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने राम मंदिर मुद्दे को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारा जन्म भी नहीं हुआ था, जब हमारी पार्टी का जन्म भी नहीं हुआ था. उस समय ये मामला कोर्ट में निपटाया जा सकता था. समस्या का समाधान हो सकता था. जब भारत का बंटवारा हुआ था, उसी दौरान विभाजन के समय, वे ऐसा करने का निर्णय ले सकते थे. ऐसा क्यों नहीं किया गया क्योंकि यह उनके हाथ में एक वोट बैंक के हथियार के तौर पर था…

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version