‘अच्छे-अच्छों की गर्मी निकालना जानते हैं हमारे योगी जी’, बांसगांव में बोले पीएम

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरणों की वोटिंग हो गई है. वहीं, अंतिम चरण के लिए सभी राजनीतिक दल जोर शोर से चुनावी प्रचार में लगे हैं. इस कड़ी में आज पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में रैली के लिए पहुंचे. पीएम मोदी ने आज बांसगांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का वो जंगलराज जिसमें बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं, लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं, माहौल ही बदल गया, मौसम भी बदल गया, हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं.

4 जून का उत्साह आज देखने को मिल रहा

इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आपका उत्साह एक बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी की सरकार और फिर एक बार 400 पार. 4 जून भारत का भविष्य तय करनी जा रही है. 4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि छठे चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं, अब सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वो मैदान से बाहर जाकर गिरता है.

कुछ लोगों को भारत की प्रगति से दर्द

पीएम मोदी नें बांसगांव की रैली में कहा कि कुछ ताकतें ऐसी भी हैं जिन्हें भारत की प्रगति से पेट में दर्द होने लगता है. ये लोग (INDIA गठबंधन) 4 जून को लेकर अलग ही सपने देख रहे हैं. सपा-कांग्रेस वाले वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं. इनका मुद्दा देश का विकास नहीं है. ये तो भारत को कई दशक पीछे लेकर जाने चाहते हैं. वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी और ब्रह्मोस​ मिसाइल ऐसी है, जिसका खौफ दूर-दूर तक है. दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने भी रोड़े अटकाए.

इंडी गठबंधन वालों को देश के विकास से कोई मतलब नहीं

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि इंडी वाले चाहते हैं, भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने और न ही भारत में हथियार एक्सपोर्ट करने की क्षमता पैदा हो. ये इंडी वाले चाहते हैं कि विदेशी हथियारों की डील होती रहे और इनकी दलाली आती रहे. उन्होंने आगे कहा कि छठे चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं, अब सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा. और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वो मैदान से बाहर जाकर गिरता है.

पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून 2024, ये तारीख भारत का ​भविष्य तय करने जा रही है. अमृतकाल के संकल्प, विकसित भारत का निर्माण, 140 करोड़ सपने… 4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा. इसलिए करोड़ों लोग 4 जून का इंतजार कर रहे हैं.

भारत विरोधी ताकतें चाहती हैं इंडी गठबंधन जीते

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी जमात कह रही है, हम आएंगे तो जम्मू-कश्मीर में फिर से 370 लगाएंगे, ये शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने वाले कानून CAA को रद्द करेंगे. यही तो भारत विरोधी ताकतें भी चाहती हैं, फिर इंडी वाले यही क्यों चाहते हैं? उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकारों के शासन में यहां किसानों का बहुत नुकसान हुआ, अधिकांश चीनी मिले बंद हो गईं, किसानों ने गन्ने की खेती करना बंद कर दिया था. हमारी सरकार सपा के ये गड्ढे भी भर रही है.

यह भी पढ़ें: “देश को पीएम मोदी की आवश्यकता” बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह- इंडी गठबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश

More Articles Like This

Exit mobile version