‘शहजादे बताएं चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया’, पीएम ने कांग्रेस से पूछा सवाल

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Targets On Congress: लोकसभा चुनाव के लिए 3 चरणों की वोटिंग होने के बाद, चौथे चरण के लिए चुनाव अभिनाय ने तेजी पकड़ ली है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इसी के साथ कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर जमकर हमला बोला. वहीं. पीएम मोदी ने यहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने राहुल गांधी से पूछा अब अंबानी अडानी पर कोई हमला क्यों नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी पूछा कि आखिर अचानक शहजादे ने इन उद्योगपतियों को गाली देना क्यों बंद कर दिया. पीएम ने कहा कि अगर शहजादे अडानी अंबानी को कुछ नहींं कह रहे इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है.

चुनाव में अडानी अंंबानी को कुछ नहीं बोल रहे शहजादे

पीएम मोदी ने करीमनगर की जनसभा में कहा कि जब से उनका (राहुल गांधी) राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हुआ तबसे एक नई माला जपना शुरू किया. 5 उद्योगपति फिर धीरे धीरे अंबानी-अडानी कहने लगे, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है तबसे अंबानी और अडानी बोलना बंद कर दिया है. मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि जरा ये शहजादे घोषित करें इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे पैसे मारे हैं, क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है? अब रातों-रात गाली देना बंद हो गया. जरूर दाल में काला है. 5 साल गाली देने के बाद अचानक से गाली देना बंद कर दिया है. मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेंपो भरकर पाया है. यह जवाब देश को देना होगा.

कांग्रेस ने किया लोगों की क्षमता को बर्बाद

इस जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है. बीजेपी ‘राष्ट्र-प्रथम’ सिद्धांत में विश्वास करती है, लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में ‘परिवार-प्रथम’ सिद्धांत पर काम करती है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस को एक साथ बांधने वाला एकमात्र ‘गोंद’ भ्रष्टाचार है. तुष्टिकरण की राजनीति ही उनका एजेंडा है. कांग्रेस और बीआरएस ‘जीरो गवर्नेंस मॉडल’ का पालन करते हैं इसलिए हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है. करप्शन कांग्रेस-BRS का कॉमन कैरेक्टर है. ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, लेकिन बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं.

‘तुष्टिकरण में डूबी हुई है कांग्रेस’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस एससी, एसटी और दलितों के लिए आरक्षण का अधिकार छीनना चाहती है और मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है. कल्याण सुनिश्चित करना न तो उनका दृष्टिकोण है और न ही एजेंडा. कांग्रेस केवल अपना वोट बैंक सुरक्षित रखना चाहती है. यह भ्रष्ट पार्टी पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण की पोलिंग संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत पड़े वोट

More Articles Like This

Exit mobile version