Lok Sabha Election: इस खास मुहूर्त में पीएम मोदी दाखिल करेंगे नामांकन, तारीख आई सामने!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Nomination Date: देश में इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. लोकसभा चुनाव के लिए कुल 2 चरणों के मतदान हो गए हैं. वहीं, 5 चरणों का मतदान बाकी है. इस बीच अन्य चरणों के लिए प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से पीएम मोदी किस दिन नामांकन करेंगे इसकी तिथि सामने आ गई है. इस बार बीजेपी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन खास मुहूर्त में कराने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में मेगा रोड शो करेंगे. वहीं, नामांकन से पहले वह बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन करेंगे. इस दौरान बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. ये तीसरी बार है जब पीएम मोदी वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं. साल 2014 में पीएम मोदी ने यहां से चुनाव लड़ा था. आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी का नामांकन किस दिन होगा…

इस दिन पीएम मोदी करेंगे नामांकन

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का नामांकन 13 मई को बनारस कलेक्ट्रेट में दोपहर डेढ़ से ढाई बजे के बीच होगा. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता उपस्थित हो सकते हैं. नामांकन से पहले बीएचयू से कचहरी तक रोड शो करने की भी तैयारी है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

नामांकन के लिए देखी गई खास मुहूर्त

टीवी 9 की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नामंकन सर्वार्थ सिद्धि योग मुहूर्त में करेंगे. 13 मई को पुष्य नक्षत्र में शिव और शक्ति दोनों का अद्भुत संयोग बन रहा है. इस दिन षष्ठी तिथि, पुष्य नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग है. इसी खास दिन पीएम मोदी अपना नामांकन करेंगे. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि ये अत्यंत शुभ और सभी मनोकामना को पूरा करने वाला ये मुहूर्त है. 13 मई को सोमवार है और षष्ठी देवी का भी दिन है. वहीं, इस खास दिन पर शिव और शक्ति का भी सुंदर संयोग बन रहा है.

वाराणसी से तीसरी बार मैदान में पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वो लगातार 2 बार इस सीट से सांसद चुने जा चुके हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने पहली बार वाराणसी से चुनाव लड़ा था. यहां पर उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और केंद्र की सत्ता पर काबिज हुए. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को 581,022 वोट मिले थे जबकि उनके सामने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को 209,238 वोट मिले थे. इस चुनाव को पीएम मोदी ने 371,784 मतों के अंतर से जीता था.

साल 2019 में पीएम ने एकतरफा जीत हासिल की थी

ज्ञात हो कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी ने एकतरफा जीत हासिल की थी. इस चुनाव में पीएम मोदी के सामने सपा ने शालिनी यादव को मैदान में उतारा था. वहीं, कांग्रेस की ओर से अजय राय मैदान में थे. 2019 का लोकसभा चुनाव परिणाम एकतरफा रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 479,505 मतों के अंतर से यह चुनाव जीता था. पीएम मोदी को कुल में 674,664 वोट मिले थे जबकि शालिनी यादव को 195,159 वोट मिले थे. इसी के साथ अजय राय को 152,548 वोट मिले थे. वाराणसी सीट पर कुल 1,060,829 वोट पड़े थे.

यह भी पढ़ें: ‘मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिकने लगे हैं’, महाराष्ट्र से कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

More Articles Like This

Exit mobile version