Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे और जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बडा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि परिणाम आने पर किसी की भी सरकार रहे. जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज पहले चरण का वोटिंग हो रही है. प्रदेश की 121 सीटों पर यह वोटिंग जारी है.
तेज प्रताप यादव ने अपना स्टैंड कर दिया है क्लियर
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. उन्होंने चुनाव के परिणाम आने से पहले ही बता दिया है कि वह 14 नवंबर के बाद क्या करेंगे। गुरुवार को तेज प्रताप यादव मीडिया से बात कर रहे थे.
जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है
प्रदेश में 14 नवंबर को चुनाव परिणामों में गठबंधन की सरकार बनती दिखती है तब वह क्या करेंगे? मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि जनता मालिक है. जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है. वो जनता के हाथ में है. क्या विरासत है और नहीं है..? विरासत तो लोहिया की है. कर्पूरी ठाकुर की है. जननायक जय प्रकाश नारायण की है. उसी से तो लालू जी भी निकले हैं.
जयप्रकाश नारायण के विचार को लालू जी आगे बढ़ा रहे हैं
विचारधारा है सामाजिक न्याय, संपूर्ण बदलाव, संपूर्ण क्रांति, जो जयप्रकाश नारायण ने आगे बढ़ाने का काम किया. उसी विचार को लालू जी आगे बढ़ा रहे हैं. आपको यदि मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो बनेंगे? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारे पिता ने खुद कहा है कि अगर हमको प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलेगा तो क्यों गंवाएंगे? मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलेगा तो क्यों कोई गंवाएगा? उन्होंने कहा कि अभी क्या बनना या ना बनना वो 14 तारीख को तय हो जाएगा कि कौन क्या बनेगा. तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमको कुर्सी पर बैठना है.
इसे भी पढ़ें. श्रीनगर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, LG मनोज सिन्हा ने की अध्यक्षता, विशिष्टजनों को किया गया सम्मानित

