Wayanad Lok Sabha By-Election 2024: क्या वायनाड में प्रियंका गांधी मार पाएंगी बाजी? यहां जानिए हर अपडेट

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Wayanad Lok Sabha By-Election 2024: आज सुबह 8 बजे से ही केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के रुझान सामने आ रहे हैं. यहां से कांग्रेस की प्रियंका गांधी और भाजपा के युवा नेता नव्या हरिदास मैदान में उतरे हैं. वहीं, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने सत्यन मोकेरी को उतारा है.

वायनाड में कौन आगे? 

बता दें कि वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आम चुनावों में यहां से जीते थे लेकिन उन्होंने यहां की सीट छोड़ दी, जिसे बाद यहां उपचुनाव हुआ. अब यहां से प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. शुरुआती रुझानों में अभी प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं. वहीं, कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रियंका भारी मतों से जीत दर्ज कर इतिहास बनाएंगी.

रॉबर्ड वाड्रा ने दी जीत के लिए शुभकामनाएं

चुनावी नतीजों से पहले प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा ने उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. रॉबर्ड वाड्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- मैं प्रियंका को सकारात्मक वोट मिलने की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वायनाड के लोगों ने उन्हें संसद में अपना प्रतिनिधि चुना है.

 

राहुल गांधी ने छोड़ दी थी वायनाड सीट

बता दें कि वायनाड में लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी साल हुए आम चुनाव में राहुल गांधी दो सीटों से लड़े थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट को छोड़ने का फैसला लिया था.

 

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version