Mumabi: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को महर्षि वाल्मीकि के किरदार में देख उनके करीबी और फैंस हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब अक्षय ने इस पर खुद ही सफाई दी है. उन्होंने बताया है कि ‘वह AI से बनाया गया वीडियो है. और वह फर्जी वीडियो है.’ उन्होंने फैंस और मीडिया को सावधान रहने के लिए कहा है. उन्होंने X पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और प्रतिक्रिया दी है.
एआई-जनरेटेड वीडियो मिले हैं, ये सारे फर्जी हैं
अक्षय कुमार ने मंगलवार सुबह अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा कि मुझे कुछ ‘एआई-जनरेटेड वीडियो मिले हैं, जिनमें मुझे महर्षि वाल्मीकि के रोल में दिखाया गया है. ये सारे वीडियो फर्जी हैं.’ उन्होंने चिंता जताते हुए आगे लिखा कि ‘इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ समाचार चैनल बिना यह पुष्टि किए कि ये असली हैं या नकली, इन्हें समाचार के तौर पर पेश कर देते हैं. आज के समय में, जब एआई के हेरफेर के जरिए भ्रामक कंटेंट बड़ी तेजी से तैयार की जा रही है.’
वरुण धवन ने भी जाहिर की थी चिंता
बॉलीवुड सुपरस्टार ने आगे लिखा कि ‘मैं मीडिया संस्थानों से अनुरोध करता हूं कि वे जानकारी की पुष्टि करें और उसे प्रमाणित करने के बाद ही रिपोर्ट करें.’ वरुण धवन ने भी अपनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान इस पर चिंता जाहिर की थी और इसके लिए कानून बनने की मांग की थी.
अक्षय कुमार अपनी फिल्म जॉली एलएलबी-3 के प्रमोशन में व्यस्त
इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म जॉली एलएलबी-3 के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसे निर्देशक सुभाष कपूर ने बनाया है. जॉली एलएलबी-3 में अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं.
इसे भी पढ़ें. Zubeen Garg Funeral: अपने ‘गोल्डी’ को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ीं पत्नी गरिमा, मौजूद रहे CM व केंद्रीय मंत्री