Operation Sindoor: अक्षय कुमार से कंगना रनौत तक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से एक्टर्स का जोश हाई, बोले-‘पीएम मोदी ने बता दिया’

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाबी कार्रवाई के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी शिविरों पर हमले किए गए. कंगना रनौत, विवेक रंजन अग्निहोत्री समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सेना के शौर्य को सलाम किया.

कंगना ने ऑपरेशन की सफलता की दी बधाई

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, “उन्होंने कहा था, पीएम मोदी को बता देना और पीएम मोदी ने उन्हें बता दिया.” दूसरी पोस्ट में कंगना ने लिखा, “जो हमारी और देश की रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करें. देश की सेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई.”

अक्षय कुमार ने शेयर की स्टोरी

सेना की जवाबी कार्रवाई से उत्साहित अभिनेता अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जय हिंद, जय महाकाल.”

अनुपम खेर ने एलओसी के पार आतंकी ढांचे को निशाना बनाने वाले ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की तारीफ की. अनुपम खेर ने एक्स हैंडल पर लिखा, “भारत माता की जय ऑपरेशन सिंदूर.”

गीतकार, लेखक मनोज मुंतशिर ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जय हिंद, जय हिंद की सेना.” मधुर भंडारकर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा, “हमारी प्रार्थनाएं भारतीय सेना के साथ हैं. एक राष्ट्र के तौर पर हम सब एक साथ खड़े हैं. जय हिंद, वंदे मातरम. इसके अलावा अभिनेता परेश रावल, रितेश देशमुख, हिना खान, निमरत कौर, अशोक पंडित समेत तमाम सितारों ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की.

भारतीय सेना ने की कार्रवाई की पुष्टि

भारतीय सेना ने हमले के बाद अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट शेयर कर इस कार्रवाई की पुष्टि की, जिसमें कहा गया, “न्याय हुआ, जय हिंद.” उल्लेखनीय है, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस हमले को लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने निंदा करते हुए इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया था. इस कायराना हमले के 15 दिन बाद ही भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोल उन्हें बर्बाद कर दिया. पाकिस्तान ने खुद माना है कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है. देश के आम हो या खास लोग सब इस सैन्य कार्रवाई पर गौरवान्वित हैं.

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम क्‍यों द‍िया गया, इसके पीछे छुपे जज़्बे को सुन छलक पड़ेंगे आंसू

Latest News

Rabi Crops Sowing: रबी फसलों की बुआई 91% पूरी, पिछले वर्ष से ज्यादा रकबा

देश में रबी फसलों की बुआई तेजी से बढ़ रही है. 19 दिसंबर तक कुल 58.07 मिलियन हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है, जिसमें गेहूं, सरसों और दालों में खास बढ़त दिख रही है. विशेषज्ञों के अनुसार मौसम अनुकूल रहने पर इस बार रबी सीजन का उत्पादन बेहतर रहने की संभावना है.

More Articles Like This

Exit mobile version