Amitabh Bachchan हुए युवा एक्टर्स के मुरीद, बोले- ‘इनकी मेहनत है काबिले तारीफ’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. बिग-बी ने हाल ही में युवा कलाकारों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि आज के नए अभिनेता अपने किरदारों के लिए बहुत मेहनत और तैयारी करते हैं.

युवाओं से मिलती है प्रेरणा

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस बात का जिक्र किया है कि किस तरह से आजकल के कलाकार अपने रोल के लिए ‘प्रेप’ (तैयारी) शब्द का इस्तेमाल करते हैं. वे जिस तरह से अपने काम के प्रति समर्पण और आदर दिखाते हैं, उससे उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती है. उन्होंने बताया कि उनके अपने समय में इस तरह की तैयारी या काम करने के तरीकों पर इतनी बातचीत नहीं होती थी. बिग बी ने यह भी साझा किया कि उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीम के साथ भी इस बारे में बात की और जानने की कोशिश की कि क्या वह भी इसी तरह की तैयारी कर सकते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीम ने उनकी मदद की, और बिग बी के मुताबिक उन्होंने उसको पूरी ईमानदारी से कॉपी करने की कोशिश की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

Amitabh Bachchan ने ब्लॉग में कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जीवन में सीखने और तैयारी के महत्व को बहुत ही सरल और गहरे अंदाज में व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि ‘तैयारी’ एक ऐसी क्रिया है जो हमें किसी काम को बेहतर ढंग से करने के लिए तैयार करती है. इस तैयारी से जो मिलता है, वह है ‘सीखना’.

हर दिन हमें कुछ न कुछ नया सिखाता है

अमिताभ ने बताया, “‘तैयारी’ एक क्रिया है, जो हमें किसी काम को बेहतर ढंग से करने के लिए तैयार करती है, जिससे हम चीजों को ‘सीख’ पाते हैं. हमारा हर दिन हमें कुछ न कुछ नया सिखाता है. भले ही हमारा समय सीमित हो, लेकिन जीवन के हर क्षेत्र में सीखने के अवसर मौजूद हैं. ये अवसर एक उपहार की तरह हैं. मेरा मानना है कि हम इन अवसरों से कुछ सीख सकें और उसे अपने जीवन में आत्मसात कर लें, तो हमारा जीवन संतुष्टि और शांति की ओर बढ़ता रहेगा. यह संतुष्टि हमें एक ऐसी आत्मा देती है, जो खुशी और संतुलन से भरी होती है.”

ये भी पढ़ें- सनी देओल की Border 2 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, वरुण धवन की बनेंगी प्रमिका

Latest News

उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार संपन्न देश के रूप में स्वीकार करे अमेरिका… किम जोंग की बहन का बड़ा बयान

North Korea: उत्तर कोरिया के सु्प्रीम लीडर किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने देश के परमाणु...

More Articles Like This