Anil Kapoor Film: अनिल कपूर ने इस फिल्म में जिद करके मांगा था रोल, मूवी ने बना दिया रिकॉर्ड

Must Read

Anil Kapoor Film: साल 1987 में आई श्रीदेवी (Sridevi) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) स्टारर फिल्म ‘मि. इंडिया’ (Mr India) ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया था. भारी भरकम बजट वाली इस सुपरहिट फिल्म में अभिनेत्री को डिमांड से ज्यादा फीस मिली. वहीं, फिल्म में विलेन का रोल करने वाले अमरीश पुरी की तो लॉटरी ही लग गई थी.

इस फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से हैं, लेकिन एक दिलचस्प किस्सा भी है. दरअसल, फिल्म के गाने में अनिल कपूर ने जिद करके रोल मांगा था. इसके बाद फिल्म बजट से 3 गुना ज्यादा कमाई करके नया इतिहास ही रच दिया. साथ ही उस गाने ने भी जमकर धूम मचाया.

सेट किया था नया ट्रेंड
बोनी कपूर की प्रोड्यूस्ड हॉउस वाली फिल्म मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर ने अरुण नाम के एक शख्स की भूमिका निभाई थी. एक घटना के बाद ये सुपरहीरो बनकर देश में करप्शन को रोकता है. फिल्म के विलेन अमरीश पुरी के मौगैम्बो के रोल और उनके डायलॉग को भी काफी पसंद किया गया. आज भी दर्शक इस फिल्म की कहानी की तारीफ करते नहीं थकते. वहीं, टेक्नोलॉजी के मामले में इस फिल्म ने नया ट्रेंड भी सेट किया था. फिल्म ने पर्दे पर आते ही रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी.

ये भी पढ़ें- Animal Trailer: खून के प्यासे दिखे रणबीर कपूर, रोंगटे खड़े कर देगा ‘एनिमल’ का ट्रेलर

रोल के लिए अनिल कपूर की जिद
बोनी कपूर ने इस फिल्म के गाने के बारे में कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) के शो में बताया था, “इस फिल्म के सबसे फेमस गाने ‘काटे नहीं कटते’ के लिए हमने एक लाल सेट का मॉडल बनाया था. पहले हमने ये फैसला किया था कि इस गाने में केवल श्रीदेवी ही एक्टिंग करेंगी, लेकिन पूरी रिकॉर्डिंग खत्म होने के बाद अनिल ने जिद किया कि वो भी इस गाने में एक्ट करना चाहते हैं. उन्हें उम्मीद थी कि ये गाना जरूर हिट होगा. हालांकि, अनिल को इस गाने में लेने के बाद कई बदलाव भी किए गए, ताकि गाने में मेल आवाज भी हो.”

गाने को शूट करने में लगे थे 21 दिन
जब ये फिल्म आई तब 1 और लगभग 1.5 करोड़ के बजट में बड़ी फिल्में बन जाती थीं. इस फिल्म को बनाने में बोनी कपूर ने खूब पैसा बहाया. इस बात का खुलासा खुद बोनी कपूर ने किया. उन्होंने बताया कि फिल्म को बनाने में 3 करोड़ 20 लाख लगे. रिलीज के समय 80 लाख का नुकसान भी हुआ था. जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. इस फिल्म को बनाने में लगभग 380 दिन लगे थे. वहीं, ‘काटे नहीं कटते’ गाने की शूटिंग 21 दिन में पूरी हुई थी.

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This