NDA कैडेट्स के लिए होगी अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग, आज रिलीज होगा पहला गाना

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tanvi The Great Screening: फिल्म निर्देशक-अभिनेता अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की सिनेमाघरों में रिलीज से पहले नेशनल डिफेंस एकेडमी कैडेट्स और ऑफिसर्स के लिए स्क्रीनिंग होगी. वहीं, शनिवार को फिल्म का पहला गाना भी रिलीज होगा.

अनुपम खेर ने बताई फिल्म से जुड़ी बातें

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ‘तन्वी द ग्रेट’ से जुड़ी खास बातें बताईं. अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आज फिल्म का पहला गाना रिलीज किया जाएगा. यह गाना कौसर मुनीर ने बहुत सुंदर तरीके से लिखा है और एमएम कीरावानी ने इसकी शानदार धुन बनाई है. यह गाना भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित है. यह गाना लोगों को बहुत पसंद आएगा.” उन्होंने पोस्ट में आगे बताया, “फिल्म की रिलीज से पहले आज इसकी पहली स्क्रीनिंग नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में नए कैडेट्स और ऑफिसर्स के लिए होगी. फिल्म की टीम इसे लेकर बेहद उत्साहित है. ‘तन्वी द ग्रेट’ भारत से दुनिया के लिए बनाई गई एक फिल्म है. दर्शकों, आपकी शुभकामनाएं चाहिए. जय हिंद.”

‘तन्वी द ग्रेट’ स्टार कास्ट

अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है. ‘तन्वी द ग्रेट’ में अनुपम खेर के साथ ही इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर और शुभांगी भी अहम भूमिकाओं में हैं. अनुपम इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ इसमें अभिनय भी करते नजर आएंगे. फिल्म में अनुपम के किरदार का नाम कर्नल हैं.

18 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

निर्माताओं ने ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi The Great Screening) की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम की हालिया रिलीज फिल्म निर्देशक अनुराग बसु की ‘मेट्रो… इन दिनों’ है. फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में खेर के साथ पंकज त्रिपाठी, अली फजल, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख के साथ ही आदित्य रॉय कपूर भी अहम भूमिका में हैं. ‘मेट्रो इन दिनों’ साल 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की सीक्वल है. उस फिल्म को भी अनुराग ने ही डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें- Ali Fazal कॉलेज में देखी थी ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’, अब अनुराग बसु के साथ सीक्वल पर कर रहे काम

Latest News

‘सच्चे हृदय और श्रद्धा से…’, प्रेमानंद महाराज ने भगवान शिव को प्रसन्न करने का बताया उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

Premanand Maharaj : सावन के पूरे महीने को भगवान शिव का माना जाता है और भगवान शिव की आराधना के...

More Articles Like This

Exit mobile version