Anupam Kher ने Satish Kaushik की बेटी से किया वादा, ली भविष्य संवारने की जिम्मेदारी

Must Read

Anupam Kher: अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की बेटी वंशिका कौशिक (Vanshika Kaushik) के साथ अच्छा-खासा समय व्यतीत कर रहे हैं. अनुपम खेर एक पिता की तरह वंशिका का ख्‍याल रख रहे हैं. इस बीच दिग्गज अभिनेता ने वंशिका से वादा कर दिया है कि जब वह बड़ी जो जाएगी, तो वह उन्हें फिल्मों में लॉन्च करेंगे. अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने एक वीडियो सांझा कर इस बात का ऐलान किया है.

ये भी पढ़े:- Telangana: हैदराबाद में गिरा फ्लाईओवर का स्लैब, 8 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

वंशिका कौशिक को एक्ट्रेस बनाने का किया वादा

इस वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) वंशिका से पूछते नजर आ रहे है कि बड़ी होकर क्या अभिनेत्री बनना चाहती हैं? इस पर वह जवाब देती हैं कि उन्हें अभी नहीं पता है. वीडियो में अनुपम को यह कहते हुए सुना जा सकता है, अगर वंशिका कभी भी एक्ट्रेस बनना चाहें तो अनुपम न सिर्फ उन्हें निजी तौर पर एक टीचर के रूप में प्रशिक्षित करेंगे. बल्कि, उन्हें फिल्मों में भी लॉन्च करेंगे.

ये भी पढ़े:- Tesla In India: PM Modi से मुलाकात के बाद Elon Musk का ऐलान, भारत में जल्द होगी Tesla की एंट्री

Latest News

पीएम मोदी के PRAGATI प्लेटफॉर्म पर वर्ल्ड फेमस ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की महत्वपूर्ण स्टडी, जानिए विकास परियोजनाओं को कैसे मिली रफ्तार

PM Modi led PRAGATI In India: इंग्लैंड के सबसे पुराने विश्वविद्यालय ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और गेट्स फाउंडेशन ने भारत के...

More Articles Like This