नहीं रहे रजनीकांत की फिल्म ‘शिवाजी: द बॉस’ बनाने वाले एवीएम सरवनन, आज होगा अंतिम संस्कार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

AVM Saravanan: तमिल फिल्म जगत की नींव कहे जाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता एवीएम सरवनन का निधन हो गया है. गुरुवार की सुबह निर्माता के निधन की पुष्टि हुई.

उम्र संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे AVM Saravanan

बताया जा रहा है कि 86 साल के निर्माता काफी समय से उम्र संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे और गुरुवार की सुबह उनका निधन हो गया. निर्माता का निधन तमिल फिल्म जगत की बड़ी क्षति है. फिल्म निर्माता एवीएम सरवनन के निधन के बाद भारतीय फिल्म उद्योग में शोक की लहर है और उन्हें चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने निर्माता एवीएम सरवनन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने जताया दुख

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “तमिल फिल्म उद्योग की महानतम हस्तियों में से एक और ऐतिहासिक रूप से प्रसिद्ध एवीएम कंपनी के चेहरे एवीएम सरवनन के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. प्रोडक्शन हाउस एवीएम ने तमिल सिनेमा को नया रूप और आकार देने में मदद की है. एवीएम ने तमिल फिल्म उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.” मुख्यमंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि निर्माता ने अपने पिता स्वर्गीय ए.वी.एम. का नाम भी रोशन किया, जिन्हें पूरी दुनिया ‘अप्पाची’ या ‘अविची मयप्पा चेट्टियार’ के नाम से पुकारती आई है.

प्रोडक्शन हाउस ने लिखी ये बात

बता दें कि प्रोडक्शन हाउस एवीएम के तहत तमिल फिल्म ‘ओरु रावू’, ‘पराशक्ति’ (जिसे कलैगनार करुणानिधि ने लिखा था), ‘शिवाजी: द बॉस’, ‘नानुम ओरु पेन’, ‘संसारम अधू मिनसारम’, ‘कुलदेवम’ जैसी हिट फिल्में बनी हैं, जिन्होंने तमिल उद्योग को ऊंचाइयों तक पहुंचाया. रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘शिवाजी: द बॉस’ को भी इसी कंपनी के बैनर तले बनाया गया था. ये फिल्म हर भाषा में सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म पहले सिर्फ तमिल भाषा में बनाई गई थी, लेकिन फिल्म की सफलता के बाद उसे हिंदी, तेलुगू और अंग्रेजी में भी रिलीज किया गया.

एवीएम सरवनन के पिता ने की थी प्रोडक्शन हाउस की स्थापना

प्रोडक्शन हाउस एवीएम पिछले पांच दशकों से फिल्म निर्माण कर रहा है, और प्रोडक्शन हाउस एवीएम की स्थापना एवीएम सरवनन के पिता एवी मयप्पन ने की थी. आज प्रोडक्शन हाउस ओटीटी फिल्में भी बनाता है. बता दें कि फिल्म निर्माता एवीएम सरवनन का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले एवीएम स्टूडियो में उनके अंतिम दर्शन रखे गए हैं, जहां परिवार वाले और चाहने वाले उनके चाहने वाले उन्हें आखिरी बार देख सकते हैं. अंतिम दर्शन में राजनेता से लेकर बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियों के पहुंचने की संभावना है.

किसको बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं शहबाज बदेशा? बताया कौन है उनके लिए विनर

Latest News

MPSP का 93वां संस्थापक सप्ताह समारोह: CM योगी बोले- अपने शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ रहा परिषद

गोरखपुर: 2047 में विकसित भारत के लिए हर भारतवासी को साथ मिलकर काम करना होगा. प्रधानमंत्री के विजन के...

More Articles Like This

Exit mobile version