Cold Moon 2025: 4 दिसंबर की रात आसमान में पूर्ण शीत चंद्रमा यानी कोल्ड मून लोगों को दिखेगा, जिसे अंग्रेजी में Cold Moon भी कहा जाता है. बता दें यह चांद दिसंबर की ठंड और लंबी रातों की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. सबसे खास बता ये है कि यह सिर्फ कोई साधारण पूर्णिमा नहीं, बल्कि 2025 का तीसरा और आखिरी सुपरमून भी है.
क्या होता है सुपरमून?
बता दें कि जब चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे करीब आता है, इसे पेरीजी कहते हैं और इसी दिन पूर्णिमा हो जाए, तो चांद बाकी दिनों की तुलना में थोड़ा बड़ा और ज्यादा चमकीला दिखाई देता है. इसे ही सुपरमून कहते हैं. सुपरमून बहुत दुर्लभ नहीं होते और साल में 3–4 बार आमतौर पर दिख जाते हैं. हालांकि साल में तीन सुपरमून होना थोड़ी अलग बात है. अगर 2026 की जनवरी की पहली पूर्णिमा को भी जोड़ लें, तो यह सिलसिला चार तक बढ़ जाएगा.
कब और कहां दिखेगा यह नजारा?
बता दें कि 4 दिसंबर की दोपहर और शाम चांद उदय होना शुरू हो जाएगा.
लंदन में: 14:52 GMT
एडिनबर्ग: 14:29
बेलफास्ट: 14:52
कार्डिफ: 15:05
भारत में यह चांद शाम होते ही दिखना शुरू हो जाएगा और अपनी सबसे चमकीली अवस्था में रात भर आसमान में चमकेगा. इसके बाद अगली सुबह 8 से 9 बजे के बीच चांद अस्त होगा, यानी इसे देखने के लिए पूरी रात आपके पास मौका रहेगा.
आसमान में क्या खास दिखेगा?
बता दें कि जैसे ही चांद निकलेगा, वह आसमान में प्लीएडेस (Pleiades) तारा समूह और एल्डेबारन (Aldebaran) नाम के चमकीले तारे के साथ एक तरह का सुंदर त्रिकोण बनाता दिखेगा. इसके अलावा बृहस्पति (Jupiter) भी चांद के पास चमकता नजर आएगा. शीतकालीन तारामंडल ओरायन द हंटर (Orion) भी साफ आकाश में साफ दिखाई देगा.
इसे भी पढें:-हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की