खेसारी लाल यादव को जन्मदिन की बधाई देते ही ट्रोल हुए पावर स्टार पवन सिंह, जानिए क्यों?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy Birthday Khesari Lal Yadav: आज यानी 15 मार्च को भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन के अवसर पर फैंस उनको बधाईयां दे रहे हैं. खेसारी लाल यादव को उनके गाने और देसी अंदाज के लिए जाना जाता है. खेसारी लाल यादव न केवल उत्तर प्रदेश और बिहार में फेमस हैं बल्कि वो विदेशों में भी स्टेज शो के लिए जाते हैं.

एक्टर को फैंस काफी प्यार करते हैं, तभी तो जहां भी एक्टर किसी कार्यक्रम के लिए पहुंचते हैं, लाखों की संख्या में लोग उनको दखने के लिए पहुंच जाते हैं.

खेसारी लाल का जन्मदिन आज

एक्टर के जन्मदिन के अवसर पर तमाम भोजपुरी कलाकारों ने बधाईयां दी है. इस कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह ने भी एक्टर खेसारी लाल यादव को बधाई दी है. उन्होंन अपने इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल यादव की तस्वीर और अपनी तस्वीर को साझा किया है और उनको बधाई दी है. हालांकि, इस पोस्ट को लेकर पवन सिंह फैंस के बीच ट्रोल भी हो गए. दरअसल, एक्टर पवन सिंह ने अपनी एक तस्वीर के साथ खेसारी लाल यादव की तस्वीर का कोलाज बना कर शेयर किया और बधाईयां दी. इसके बाद पवन सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

ट्रोलर्स के निशाने पर पवन सिंह

पवन सिंह की इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने एक्टर को अपने निशाने पर ले लिया और खरी खोटी सुनाने लगे. एक यूजर ने लिखा कि वोट मांगने का ये अच्छा तरीका है. एक अन्य यूजर ने लिखा क्या बच्चों जैसी एडिट फोटो शेयर कर रहे हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि वो सब ठीक है लेकिन खेसारी के साथ अपनी तस्वीर क्यों शेयर कर दी.

यह भी पढ़ें: Holi Song: होली से पहले अक्षरा और खेसारी का ये गाना मचा रहा धूम, ‘बवाल करेंगे’ पर बरस रहे व्यू

Latest News

US Elections: अब मैं बहस नहीं करूंगा… डोनाल्‍ड ट्रंप ने दूसरी डिबेट से किया इनकार

US Elections: अमेरिका में इस साल नवबंर में चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार...

More Articles Like This