पवन और खेसारी के भजनों ने जीता भक्तों का दिल, नवरात्रि में मचा रहे धूम, देखें लिस्ट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Navaratri Bhojpuri Songs 2023: नवरात्रि का महापर्व 15 अक्टूबर यानी रविवार से शुरू हो गई है. देश भर में तमाम पांडाल लग गए हैं. वहीं, नवरात्रि में भोजपुरी देवी गीतों की भी धूम रहती है. इस नवारात्रि के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज किए जा रहे हैं. नवरात्रि की शुरुआत होते ही श्रोता गानों के माध्यम से भक्ति के रस में डूबे नजर आ रहे हैं. इन्हीं गानों की लिस्ट आपके लिए हम लेकर आएं हैं, जिनकी प्लेलिस्ट बना कर आप भी माता का भजन कर सकते हैं. इस लिस्ट में पावर स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और नीलकमल सिंह के कई गाने शामिल हैं.

पवन का ये गाना हो रहा ट्रेंड
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का गाना इन दिनों सोशल मीडियो पर ट्रेंड कर रहा है. गाने के बोल ‘माई के आरती’ है, जिसे खुद पवन सिंह ने आवाज दी है. इस गाने को सुनने के बाद कोई भी भक्तिमय हो जाता है. इस गाने का क्रेज न केवल नवरात्रि में बल्कि पूरे साल रहा है. आलम ये है कि इस गाने को 97 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. गाने को पिछले साल रिलीज किया गया था. इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह व श्याम देहाती ने लिखा है. वहीं, गाने का संगीत श्याम-आजाद ने दिया है.

खेसारी के इस गाने का नहीं है जवाब
ऐसे तो हर मौके पर खेसारी लाल यादव के लाजवाब गाने रिलीज होते हैं, लेकिन उनके नवरात्रि के विशेष गानों की बात ही अलग होती है. आपको बता दें कि पिछले साल रिलीज किया गया एक गाना ‘ओढ़नी से रहिया बाहार द’ रिलीज किया गया था. इस गाने को लोगों ने काफी प्यार दिया था. नवरात्रि में फिर से ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इस गाने को अन्नपूर्णा फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से 18 सितंबर 2022 को रिलीज किया गया था. गाने को दर्शकों का शानदार प्यार मिला था.

यह भी पढ़ें-

नीलकमल का ये गाना झूमने पर करेगा मजबूर
नीलकमल सिंह का कोई भी देवी गीत हो उसका हिट होना लाजमी है. सिंगर अपने शानदार आवाज के लिए जाने जाते हैं. नीलमकल सिंह के देवी गीत नवरात्रि में इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में सिंगर का एक गाना ‘कलशा दियरिया लेले अईह’ काफी चर्चा में है. इस गाने को पिछले साल रिलीज किया गया था. गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, यही वजह है कि इस साल भी इस गाने को शानदार प्यार मिल रहा है. नीलकमल सिंह का गाना जी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था.

Latest News

03 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This