Bhojpuri: ठंड में गरमाहट का एहसास करा देगा पवन सिंह का ये गाना, वीडियो मचा रहा बवाल

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह को पावर स्टार के तौर पर जाना जाता है. पावर स्टार का कोई गाना जैसे ही रिलीज होता है, उसको वायरल होने में वक्त नहीं लगता है. इन दिनों इंटरनेट पर पवन का एक गाना तहलका मचा रहा है. गाने के बोल ‘चाँपs धन हो’ है, जिसे पवन सिंह और शिवानी सिंह ने मिल कर गाया है.

गाने के रिलीज होने के साथ ही इस पर व्यूज की बारिश होने लगी. इस गाने को रिलीज हुए 11 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है, बावजूद इसके यह गाना यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में 2 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ मनीषा यादव को देखा जा सकता है. इस गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को देखकर फैंस की सांसे रूक सी रही हैं.

वीडियो ने जीता फैंस का दिल

जानकारी दें कि ‘चाँपs धन हो’ गाने को पवन सिंह के ऑफिशियस यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने पर लाइक्स और व्यूज की बात हो रही है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो गाने को 8,179,860 व्यूज मिले हैं. इस गाने के वीडियो के बारे में बात करें तो इसे नाइट थीम पर शूट किया गया है. गाने में पवन सिंह और मनीषा यादव की हॉट केमिस्ट्री को देखा जा सकता है. दोनों सर्द रात में एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो गाने को देखने के बाद फैंस का कहना है कि गाना ठंड में गरमाहट का एहसास करा रहा है.

किसने लिखे लिरिक्स

जानकारी दें कि वीडियो गाना ‘चाँपs धन हो’ को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है. गाने के लिरिक्स को प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं, म्यूजिक निर्देशन प्रियाशुं सिंह ने किया है. इस गाने को पवन सिंह के ऑफिशियस यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Akshara Singh Updates: अक्षरा सिंह के नाइट शो में बेकाबू हुई भीड़, दर्शक-दीर्घा में ही कुर्सियां फेंकने लगे लोग

Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This