Bhojpuri Cinema: अभिनेत्रियों से पॉपुलर हैं ये गायिकाएं, इन्हें कहा जाता है हिट मशीन, जानिए किसका नाम शामिल

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी इंडस्ट्री का नाम आते ही लोगों के मन में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, पवन सिंह समेत तमाम कलाकारों के नाम याद आते हैं. हालांकि इस इंडस्ट्री में भोजपुरी गायिकाएं भी पीछे नहीं है. इन सभी को ट्रेंडिंग गर्ल के नाम से जाना जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसी ही गायिकाएं है, जिनके हाथों में भोजपुरी सिनेमा जगत की कमान है. वहीं, गायिकाओं की आवाज की वजह से भोजपुरी में हंगामा और नयापन देखने के मिलता है.

भोजपुरी को दिलाइ नई पहचान
इस बात से बिल्कुल नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि भोजपुरी की इन महिला गायिकाओं की आवाज का कोई जवाब नहीं है. इनकी आवाज का ही जादू है कि गाना रिलीज होने के साथ ही हिट हो जाता है. भोजपुरी सिनेमा में कुछ ऐसे भी प्लेबैक सिंगर हैं जिनको किसी भी पहचान की जरुरत नहीं है. इन नामों में पद्मश्री शारदा सिन्हा का नाम पहले स्थान पर आता है. पद्मश्री शारदा सिन्हा की आवाज का जादू सभी के दिलों पर राज करता है. भोजपुरी सिनेमा के कई गानों को उन्होंने अपनी आवाज से सजाया. वहीं, जब कभी भी हिंदी सिनेमा में भोजपुरी को प्रयोग के तौर पर देखा गया शारदा सिन्हा को ही अप्रोच किया गया. शारदा सिन्हा का छठ का गाना आज भी सबसे ज्यादा बजने वाला सांग है.

इन सिंगर्स को कौन नही जानता है
आज भोजपुरी इंडस्ट्री में महिला गायिकाओं के नाम में सबसे ज्यादा चर्चित नाम ट्रेंडिंग गर्ल शिल्पी राज का है. शिल्पी का गाना रिलीज होने के साथ ही छा जाता है. शिल्पी का गाना रिलीज होने के साथ ही लोगों के दिलों में बस जाता है. हालांकि बीच में एक ऐसा भी दौर आया जब लगा कि शिल्पी राज का करियर समाप्त हो जाएगा, लेकिन वो और भी तेजी से उभरती रहीं और उनके गाने आज भी बवाल मचाए हुए हैं.

वहीं, दूसरी ओर अंतरा सिंह प्रियंका का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज लोगों के दिलों में बसती है. अंतरा के कई गाने यूट्यूब पर वायरल हैं. जो टॉप लिस्ट में रह चुके हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में इंदू सोनाली की आवाज न केवल पर्दे पर बल्कि लोगों के दिलों में गूंजती है. इंदू सोनाली भोजपुरी की कई एक्ट्रेस के लिए आवाज दे चुकी हैं. इंदू सोनाली के पास आज भी बड़ी संख्या में भोजपुरी के गाने हैं. वहीं, सोनाली कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ मिलकर गाना गा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें-

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version