‘सलमान खान के साथ मंच शेयर किया तो…?’ पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी

Lucknow: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी दी गई है. अंजान नंबर से कॉल के जरिए फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. उसने धमकी में कहा कि वे (पवन सिंह) सलमान खान के साथ किसी भी कार्यक्रम या मंच पर प्रदर्शन न करें. इसके साथ ही उसने मोटी रकम की मांग भी की. वहीं पुलिस ने मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

पवन सिंह की सुरक्षा को लेकर उनके करीबी सूत्र सतर्क

इस घटना ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है. पवन सिंह की सुरक्षा को लेकर उनके करीबी सूत्र सतर्क हैं. दरअसल, पवन सिंह का रविवार (7 दिसंबर) को बिग बॉस के फाइनल में परफॉर्मेंस है. बिग बॉस का सेट फिल्मसिटी गोरेगांव में है. ऐसे में पवन सिंह को धमकी भरे कॉल में सलमान खान के साथ मंच न साझा करने के लिए कहा गया है. बिग बॉस के फिनाले में शामिल होने से ठीक पहले पवन सिंह को यह धमकी मिली है.

सलमान खान के साथ मंच साझा किया तो आगे काम नहीं कर पाएंगे

कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है. कॉल में कहा गया कि सलमान खान के साथ अगर मंच साझा किया तो आगे कभी काम नहीं कर पाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन सिंह से मोटी रकम भी मांगी गई है. साथ ही पवन सिंह को परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में सबके चेहते और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. इन दिनों वह लखनऊ में रह रहे हैं.

मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू

धमकी भरा कॉल आने के बाद पवन सिंह की टीम ने सुरक्षा एजेंसियों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें. कल संसद में होगी वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा, PM मोदी करेंगे बहस की शुरुआत

More Articles Like This

Exit mobile version