Bigg Boss 17 Grand Finale: रात 12 बजे तक चलेगी बिग बॉस 17 के फिनाले की पार्टी, यहां जानिए तारीख, टाइमिंग, और प्राइज मनी की डिटेल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bigg Boss 17 Grand Finale: सलमान खान (Salman Khan) का होस्ट किया जाने वाला कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17′(Bigg Boss 17) का ग्रैंड फिनाले कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. कंटेस्टेंट्स की तमाम कॉन्ट्रोवर्सी शुरुआत से ही टॉक ऑफ द टाउन रही. शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. अब इनमें से कौन ट्रॉफी अपने नाम करेगा इसको लेकर बिग बॉस लवर्स काफी एक्साइटेड हैं. फैंस शो से जुड़ी हर डिटेल्स भी जानने के लिए भी काफी बेताब हैं. ऐसे में हम आपको ग्रैंड फिनाले की तारीख से लेकर प्राइज मनी तक सबकी जानकारी यहां देंगे.

कब और कहां देखें बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस 17 का फिनाले काफी शानदार होने वाला है. बता दें कि इस बार फिनाले एपिसोड 6 घंटे तक चलेगा. आज 28 जनवरी को शाम 6 बजे से ही शो शुरू हो जाएगा और रात 12 बजे विनर की घोषणा की जाएगी. फैंस ग्रैंड फिनाले फोन पर जियो सिनेमा ऐप डॉउनलोड करे भी देख सकते हैं. आप कलर्स टीवी पर भी पूरा एपिसोड देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Latest Updates: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में उतरे कई सेलेब्स, फैंस से कर रहे वोट की अपील

 

इतनी होगी बिग बॉस 17 के विनर की प्राइज मनी

खबरों के मुताबिक, शो के विनर की प्राइज मनी 30-40 लाख मिलने की उम्मीद है. इतनी राशि के साथ विनर को चमचमाती ट्रॉफी और एक कार भी मिलेगी. वहीं, फाइनलिस्ट को भी 10 विनर की प्राइज मनी में से ऑफर किए जाते हैं. हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से प्राइज मनी रिवील नहीं की गई है.

कौन होगा शो का विनर?

बता दें कि इस वक्त घर में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, अरूण और मन्नारा चोपड़ा बचे हैं. वहीं, विजेता बनने की रेस में अंकिता, अभिषेक और मुनव्वर का नाम सबसे ऊपर है. मुनव्वर फारुकी की ‘टू-टाइमिंग’ और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के झगड़े ने खूब लाइमलाइट खिंची थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों में से कोई एक विनर होगा. वहीं, अभिषेक को भी सरप्राइज विनर बनाया जा सकता है.

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version