Mumbai: बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों तलाक और बच्चों से दूरी का गम झेल रही हैं. इसी बीच सेलिना ने अपनी करीबी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को जन्मदिन की बधाई दी है. हालांकि प्रीति और सेलिना ने साथ में कोई भी फिल्म नहीं की है. इसके बावजूद दोनों की गहरी दोस्ती है. सेलिना जेटली ने प्रीति जिंटा को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक किस्सा भी शेयर किया, जिसे वह आज तक नहीं भूल पाई हैं.
विदेशी धरती पर की थी मदद
सेलिना जेटली ने प्रीति जिंटा को फौजी की बहादुर बेटी बताया और पोस्टर के जरिए साल 2006 की उस घटना को याद किया, जब बिना किसी भेदभाव के उन्होंने विदेशी धरती पर उनकी मदद की थी. उन्होंने बताया कि कैसे अमेरिका के स्थानीय आयोजक ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की थी और प्रीति ने कैसे उनके लिए अपनी आवाज उठाई थी.
प्रीति को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट X पर घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि प्रीति जिंटा, नाम से अच्छी, स्वभाव से ब्रिगेड कमांडर. मेरी प्यारी प्रीति को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, एक फौजी बेटी! दृढ़ संकल्प, दृढ़ निश्चय और हिम्मत की धनी महिला! उन्होंने आगे लिखा कि आज उनके जन्मदिन पर मैं 2006 के हमारे हीट विश्व दौरे की एक घटना के बारे में बताना चाहती हूं.
मुझे कुछ परेशानियों का करना पड़ा सामना
उस वक्त प्रीति, मैं, अक्षय कुमार, सैफ अली खान और सुष्मिता सेन साथ थे. इस कॉन्सर्ट टूर में मेरे सभी साथी कलाकार शानदार थे लेकिन अमेरिका में स्थानीय आयोजक के साथ मुझे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिन्हें प्रीति ने अपनी आंखों से देखा. मैं कभी नहीं भूल सकती कि प्रीति ने कैसे मेरे लिए आवाज उठाई थी, उसमें कोई बनावटीपन, कोई शोर-शराबा नहीं था. वो एक फौजी की बेटी की आवाज थी.
प्रीति जैसी महिलाओं के सहारे चलती है दुनिया
सेलिना ने आगे लिखा कि जुड़वां बच्चों की मां होने के नाते, मैं सचमुच मानती हूं कि दुनिया प्रीति जैसी उन महिलाओं के सहारे चलती है जो काफी अच्छी हैं. वह सशक्त महिलाओं की जीती-जागती मिसाल हैं. उनके अंदर वो साहस है जो सिर्फ एक फौजी की बेटी के अंदर ही हो सकता है.
इसे भी पढ़ें. BLA ने बलूचिस्तान के दस शहरों पर किया हमला, किया कब्जा, 10 की मौत,पोस्ट छोड़कर भागे पाकिस्तानी सैनिक