कंटेस्टेंट के फ्यूचर पर होगी Bigg Boss की आंख, Salman Khan ने शेयर किया सीजन 18 का प्रोमो

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 बहुत जल्द दस्तक देने वाला है. 6 अक्टूबर से इस शो का प्रीमियर होगा. प्रीमियर से पहले बॉलीवुड के दबंग खान ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. प्रोमो में सलमान खान ये बताते नजर आ रहे कि इस सीजन में बवाल होने वाला है. इस साल बीग बॉस के घर में समय का तांडव देखने को मिलेगा.

सलमान खान ने शेयर किया प्रोमो

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने सीजन 18 के प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा- देखिए बिग बॉस 6 अक्टूबर से रात 9 बजे. इस प्रोमो में सलमान कहते हैं- ये आंख देखती भी थी, दिखाती भी थी. मगर सिर्फ आज का हाल. अब खुलेगी एक ऐसी आंख, लिखा जाएगा इतिहास का पल, देखेगी ये आने वाला कल. होगा विज्ञान का प्रलय, खुलेगी स्वंय काल की आंख. ये देखेगी हर साजिश जो कल बिखरेगी. ये जानेगी हर नियत जो कल बिगड़ेगी. इस साल बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर तो कौन बदलेगा अपनी लिटिल किस्मत. देखो अब होगा टाइम का तांडव.

बिग बॉस के घर में नजर आएंगे ये सितारे

बिग बॉस के 18वें सीजन में टीवी के कई जाने-माने चेहरे नजर आने वाले हैं. शो के एक कंफर्म कंटेस्टेंट का प्रोमो भी देखने को मिला, जिसमें एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर नजर आईं. बता दें कि शिल्पा टीवी के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

निया शर्मा का भी नाम आया सामने

इसके अलावा टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक निया शर्मा भी बिग बॉस के 18वें सीजन में नजर आने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद रोहित शेट्टी ने अपने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में किया था.

शहजादा धामी भी बनेंगे शो का हिस्सा

वहीं, टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए शहजादा धामी भी इस सीजन में एंट्री करने वाले हैं. एक्टर का भी प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें वो कहते नजर आए कि उनके प्रोड्यूसर ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया था.

ये भी पढ़ें- Govinda Health Update: दिग्गज अभिनेता गोविंदा हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, बाहर आते ही किया फैंस का धन्यवाद

Latest News

19 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version