Operation Sindoor: ‘प्रण है सिंदूर से, रण है सिंदूर तक’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मनोज तिवारी ने लिखा गीत

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Sindoor: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजने के फैसले को ऐतिहासिक और निर्णायक पहल बताया है. यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों समेत प्रमुख साझेदार राष्ट्रों को भारत की आतंकवाद विरोधी नीति, सैन्य कार्रवाइयों और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देगा. मनोज तिवारी ने इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के लिए एक गीत भी समर्पित किया.

ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में लिखा गीत

बतौर गायक और रचनाकार, मनोज तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में एक गीत लिखा है जिसकी एक पंक्ति है, ‘प्रण है सिंदूर से, रण है सिंदूर तक’. भाजपा सांसद ने इस गीत को उन भारतीय बेटियों और माताओं को भी समर्पित किया, जिनके सुहाग को आतंकियों ने उजाड़ दिया था. उन्होंने कहा कि जब सेना अपना शौर्य दिखाए, तो हर कलाकार का कर्तव्य है कि वह देशभक्ति का गीत गाए और सेना का मनोबल बढ़ाए. अपने लिखे गीत की एक और पंक्ति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘तुमने किया है शुरू तो सुन लो, मोदी करेगा खत्म कहानी’. मनोज तिवारी ने इसे महज एक गाना नहीं, बल्कि देश की आवाज बताया.

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर क्या बोले मनोज तिवारी

सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान और उसके आतंकवाद समर्थक रवैये को पूरी दुनिया के सामने उजागर किया जाए. मोदी सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान सहित आतंकवाद के मददगारों के बारे में बताया जाए. भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है और यह भी उसी ऑपरेशन का हिस्सा है कि हमारे देश के सभी राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधि विभिन्न देशों में जाकर पाकिस्तान की करतूतों का खुलासा करें. अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी और जापान जैसे देशों को बताया जाएगा कि पाकिस्तान आतंकवादी कैंपों को न सिर्फ आश्रय देता है बल्कि हमलों की योजना में भी शामिल होता है.

पाकिस्तान पर साधा निशाना

पाकिस्तान स्थित नूर खान एयरबेस पर हमले को लेकर तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने खुद स्वीकार किया है कि नूर खान एयरबेस पर भारत ने हमला किया. यह बात उन्होंने रात दो बजे जनरल मुनीर के फोन के बाद मानी थी. पाकिस्तान की ओर से पहले इसे फर्जी खबर बताया जा रहा था, लेकिन वीडियो फुटेज और साक्ष्य सामने आने के बाद सच्चाई खुद-ब-खुद उजागर हो गई है. उन्होंने कहा कि अब शाहबाज शरीफ को बताना होगा कि वह अपने देश में मौजूद आतंकी ठिकानों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहे हैं. देर से ही सही, पाकिस्तान को दुनिया को दिखाना होगा कि वह अब आतंकवाद को समर्थन देना बंद कर रहा है.

विपक्ष की भी परीक्षा होगी

मनोज तिवारी ने (Operation Sindoor) आगे कहा कि अब विपक्ष की भी परीक्षा होगी कि क्या वह सच में आतंकवाद के खिलाफ हैं या सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए सरकार का विरोध कर रहे हैं. जब ऑपरेशन शुरू हुआ, तो सभी दलों ने समर्थन किया, यहां तक कि ओवैसी और राहुल गांधी ने भी. अब समय है उस समर्थन को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का.

ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival-3: टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल- द फाइनल रेकोनिंग’ और कान्स में हालीवुड का बढ़ता वर्चस्व

Latest News

18 May 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This