PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड ने दिया खास तोहफा, रिलीज किया ये देशभक्ति गाना

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi 75th Birthday Song: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. वर्ष 1950 में गुजरात के वडनगर में जन्मे प्रधानमंत्री मोदी को इस खास मौके पर देश और दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं. आम नागरिकों से लेकर राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों तक ने पीएम को शुभकामनाएं दी हैं.

बॉलीवुड जगत ने भी इस अवसर को खास बनाने में अपनी भूमिका निभाई है. प्रख्यात गायक शंकर महादेवन और प्रसिद्ध लेखक प्रसून जोशी ने पीएम मोदी को समर्पित एक विशेष गीत ‘वंदनीय है देश मेरा’ लॉन्च किया है. यह गीत टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है और इसे दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.

प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को समर्पित गीत

‘वंदनीय है देश मेरा’ गीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों और उपलब्धियों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया है. गीत में देश की विविधता, संस्कृति, परंपराएं और सेवा भावना को दर्शाया गया है. गीत के दृश्यों में प्रधानमंत्री को तिरंगा उठाते, रामलला की आरती करते और सशस्त्र बलों के जवानों के साथ संवाद करते हुए दिखाया गया है.

इस गीत को शंकर महादेवन ने न केवल स्वरबद्ध किया है, बल्कि संगीत भी उन्होंने ही तैयार किया है, जबकि गीत के बोल प्रसून जोशी द्वारा लिखे गए हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version