Bollywood Muslim Actress : सारा अली खान और नुसरत भरुचा मुस्लिम धर्म से होते हुए भी भोलेनाथ में गहरी आस्था रखती हैं. बता दें कि सारा अली खान अक्सर मंदिरों में माथा टेकने पहुंचती हैं और केदारनाथ से लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर तक में भोलेनाथ के आगे माथा टेक चुकी हैं. ऐसे में नुसरत भरूचा की बात करें तो पिछले दिनों खुलासा किया था कि महादेव में उनकी गहरी आस्था है. इसके साथ ही एक और मुस्लिम एक्ट्रेस अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं, इस दौरान उनका कहना है कि वह धार्मिक नहीं हैं, लेकिन आध्यात्मिक हैं. उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ने से सुकून मिलता है और गायत्री मंत्र भी सुनती हैं. ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ फेम नरगिस फाखरी हैं.
नरगिस ने दिया ये बयान
जानकारी देते हुए बता दें कि नरगिस फाखरी की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं, लेकिन वर्तमान समय में वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं. बता दें कि इनका जन्म न्यूयॉर्क के क्वीन्स में हुआ था और उनकी परवरिश भी वहीं हुई. ऐसे मे उनके पिता मोहम्मद फाखरी और मां का नाम मैरी फाखरी है. इसके साथ ही उनकी छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम आलिया फाखरी है. बता दें कि नरगिस अमेरिका की नागरिक हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि मुस्लिम होते हुए भी उन्हें हिंदू पूजा-पाठ में सुकून मिलता है.
नरगिस फाखरी धार्मिक नहीं आध्यात्मिक हैं
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अपने विश्वास पर चर्चा की और कहा – ‘मैं धार्मिक नहीं हूं, लेकिन आध्यात्मिक हूं. उनका कहना है कि वे अपने जीवन में सभी धर्मों के बारे में जानना चाहती हैं. उनके घर पर आपको गायत्री मंत्र भी सुनने को मिलेंगे. ऐसे में उनहोंने कहा कि ये थोड़ा रैंडम है, लेकिन मुझे गायत्री मंत्र सुनना बहुत पसंद है, क्योंकि मुझे इससे अच्छा फील होता है और इसके साथ ही मैं क्रिश्चियन म्यूजिक भी सुनती हूं.
हनुमान चालीसा सुनने से दूर होती है चिंता- नरगिस
इतना ही नहीं बल्कि हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत के दौरान नरगिस ने बताया कि वह साल में दो बार 9 दिन का व्रत भी करती हैं, जिसमें वह कुछ नहीं खातीं और सिर्फ पानी पीती हैं. उनका मानना है कि हिन्दू धर्मों को मानना आसान नहीं है लेकिन उन्हें ये करना अच्छा लगता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि वे अपनी चिंता को दूर करने के लिए वह हनुमान भी चालीसा सुनती हैं. ऐसे में बातचीत के दौरान उनहोंने कहा था कि ‘जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं किस तरह का म्यूजिक सुनना पसंद करती हूं तो ये बताने में अजीब लगता है कि मैं सिर्फ मंत्र ही सुनती हूं. मैं हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र सुनती हूं, इससे चिंता दूर होती है.’
इसे भी पढ़ें :- इस स्थान पर बनाया जाएगा माता सीता का भव्य मंदिर, डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान