Border 2 vs Draupadi 2 box office clash: सनी देओल की highly anticipated फिल्म Border 2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. हाल ही में इस फिल्म का लोकप्रिय गाना “घर कब आओगे” रिलीज़ हुआ, जिसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, उसी दिन साउथ की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म Draupadi 2 भी रिलीज़ होने वाली है. इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.
31 दिनों में पूरी हुई शूटिंग
द्रौपदी 2 की सबसे खास बात यह है कि फिल्म को केवल 31 दिनों में शूट किया गया है. डायरेक्टर मोहन जी क्षत्रियान ने बताया कि उनकी टीम 30 दिनों में शूटिंग खत्म करना चाहती थी, लेकिन प्लानिंग के चलते एक दिन और लग गया. फिल्म की लंबाई लगभग 2 घंटे 39 मिनट है.. शुरुआत के 8-9 मिनट 2025 के समय को दर्शाते हैं. जबकि शेष फिल्म 14वीं सदी के इतिहास और घटनाओं पर आधारित है.
ऐतिहासिक सच और सिनेमाई फिक्शन का संगम
इस ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा में रिचर्ड ऋषि और रक्षणा इंदुसन लीड रोल में नजर आएंगे. डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म का स्क्रीनप्ले उन्हें इतिहासकार अन्नाल कंदर की किताब मूंद्रम वल्लाला महाराजा से प्रेरित होकर लिखा गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाई गई मुख्य घटनाएं तथ्य आधारित हैं. लेकिन किरदारों को विकसित करने के लिए सिनेमाई फिक्शन का इस्तेमाल किया गया है. स्क्रिप्ट पूरी करने में उन्हें लगभग एक साल लगा. क्योंकि इस विषय पर रिसर्च के लिए कई लोगों से मुलाकात करनी पड़ी.
पहले पार्ट की आलोचना
द्रौपदी का पहला भाग 2020 में रिलीज़ हुआ था. यह तमिल भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म थी. जिसमें रिचर्ड ऋषि और शीला राजकुमार मुख्य भूमिकाओं में थे. हालांकि, रिलीज़ के समय फिल्म को आलोचकों से मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिलीं और इसे जातिवाद संबंधी विवादों में घेरा गया. फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और व्यावसायिक रूप से सफल रही.
यह भी पढ़े: इश्क का कत्ल: शराब, गुस्सा और एक वार… खत्म हो गई साउथ कोरियाई युवक की जिंदगी

