अभय देओल की ‘बन टिक्की’ हुई ग्लोबल! भारत से पहले कैलिर्फोनिया में दिखाई जाएगी सिंगल डैड की कहानी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bun Tikki: डेब्यू डायरेक्टर फराज आरिफ अंसारी की पहली फीचर फिल्म ‘बन टिक्की’ ग्लोबल होने जा रही है. शबाना आजमी,जीनत अमान और अभय देओल अभिनीत इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 5 जनवरी को कैलिफोर्निया के 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (PSIFF) में ये फिल्म दिखाई जाएगी. बता दें यह फिल्म फैशन डिजाइनर से प्रोड्यूसर बने मनीष मल्होत्रा ​​की दूसरी फिल्म है. जबकि उनकी पहली फिल्‍म ‘साली मोहब्बत’है.

क्या है मेकर्स का कहना?

36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘बन टिक्की’ का वैश्विक प्रीमियर फिल्म की टीम के लिए एक बड़ा अवसर बना गया है. निर्माता ज्योति देशपांडे ने कहा कि ‘बन टिक्की’ का समर्थन करना केवल इसकी कलात्मक योग्यता का समर्थन नहीं, बल्कि चुनौतीपूर्ण और प्रेरणादायी कहानियों को साझा करने के लिए आवश्यक साहस का जश्न है. उन्‍होंने कहा कि मनीष और फराज ने इस फिल्म को पूरे दिल से बनाया है और मुझे यकीन है कि यह दुनिया भर में लोगों का दिल जीत लेगी.

बन टिक्की की कहानी क्या है?

बता दें कि ‘बन टिक्की’ 7 साल के शानू की कहानी है, जो आत्म-खोज के लिए संघर्ष करता है, वहीं, उसके पिता सिद्धांत एकल अभिभावक के रूप में अपने बच्चे को समझने की कोशिश करते है, साथ ही दुःख और सामाजिक दबावों से भी निपटते हैं. वहीं, फिल्म निर्माता का कहना है कि ‘बन टिक्की’ दुनिया के लिए मेरा प्रेम पत्र है- हर बच्चे, हर माता-पिता और हर उस व्यक्ति के लिए जो प्रेम, सहानुभूति और दयालुता की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास करता है.

‘बन टिक्की’ की कास्ट

पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित ‘बन टिक्‍की’ में अपने समय की दो सबसे मशहूर दिग्गज अभिनेत्रियां हैं. इस दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शबाना आजमी ‘बन टिक्की’ में अपनी पुरानी सह-कलाकार जीनत अमान के साथ काम कर रही हैं.

दरअसल, आखिरी बार उन्होंने साल 1974 की फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ और 1982 की फिल्म ‘अशांति’ में काम किया था. वहीं, इस फिल्‍म में अभय देओल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2023 की फिल्म ‘ट्रायल बाय फायर’ में देखा गया था. इसके अलावा, नुसरत भरुचा और रोहन सिंह भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

इसे भी पढें:-Aditi Sharma का नया शो ‘अपोलीना-सपनों की ऊंची उड़ान’, देखिए इस शो को 3 दिसंबर से हर दिन शाम 6:00 बजे, सिर्फ कलर्स पर…

 

Latest News

Today Weather Update: आईएमडी ने Delhi‑NCR में की भारी वर्षा की भविष्यवाणी, यूपी‑बिहार में भी अलर्ट जारी

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बार-बार करवट ले रहा है. कभी आसमान में बादलों...

More Articles Like This

Exit mobile version