हॉलीवुड के मशहूर एक्टर ग्राहम ग्रीन का निधन, आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में बनाई थी पहचान

Toronto: हॉलीवुड के मशहूर कनाडाई एक्टर ग्राहम ग्रीन का निधन हो गया है. 73 वर्षीय ग्राहम लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने टोरंटो के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके एजेंट माइकल ग्रीन ने निधन की पुष्टि की है. उन्होंने ग्राहम ग्रीन के निधन को पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति बताया है. एक आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में भी उन्हें जाना जाता था.

अपनी पहचान बनाने के लिए किए कड़े संघर्ष

ग्राहम का जन्म 22 जून 1952 को कनाडा के ओंटारियो प्रांत में स्थित सिक्स नेशंस रिजर्व में हुआ था. वह एक आदिवासी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते थे और अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने जीवन में कड़े संघर्ष किए. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने कई अलग- अलग काम किए, लेकिन उनके अंदर छुपा कलाकार हमेशा जिंदा रहा.

टीवी शो ‘द ग्रेट डिटेक्टिव’ से की एक्टिंग करियर की शुरुआत

ग्राहम ग्रीन ने थियेटर से शुरुआत की और धीरे- धीरे टेलीविजन और फिर फिल्मों की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया. 1979 में टीवी शो ‘द ग्रेट डिटेक्टिव’ से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.1983 में आई फिल्म ‘श्रनिंग ब्रेव’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. हालांकि ग्राहम ग्रीन को असली पहचान 1990 में आई फिल्म ‘डांस विद वोल्वस’ से मिली. इस फिल्म में उन्होंने ‘किकिंग बर्ड’ का किरदार निभाया, जिसने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म को 12 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले और ग्राहम खुद बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नामांकित हुए. यह उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ.

हॉलीवुड के दिग्गज सितारों के किया साथ काम

‘डांस विद वोल्वस’ के बाद ग्रीन कई बड़ी फिल्मों में नजर आए. उन्होंने हॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ काम किया. वे 1994 में ‘मैवरिक’ में मेल गिब्सन और जोडी फोस्टर के साथए  ‘डाई हार्ड विद अ वेंजेंस’ में ब्रूस विलिस के साथ और 1999 में ‘द ग्रीन माइल’ में टॉम हैंक्स के साथ दिखाई दिए. इसके अलावा  ‘ट्वाइलाइट सागा: न्यू मून’, ‘विंड रिवर’, ‘1883’, और ‘टुल्सा किंग’ जैसी कई फिल्मों और सीरीज में उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाईं.

इसे भी पढ़ें. दि‍ल्ली‍ सरकार की एक और पहल, स्टूडेंट्स के लिए जल्द शुरू होगा मेट्रो पास

 

Latest News

फैक्ट्री बंद करने पर जमकर बवाल व हंगामा, सुरक्षाबलों से भिड़े श्रमिक, एक की मौत

Dhaka: उत्तरी बांग्लादेश में फैक्ट्री बंद होने और छंटनी के विरोध में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. श्रमिकों और...

More Articles Like This

Exit mobile version