कोल्डप्ले में ‘वंदे मातरम’ गाकर ब्रिटिश सिंगर Chris Martin ने जीता भारतीयों का दिल, देखें वीडियो

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chris Martin Coldplay Concert Video: ब्रिटिश सिंगर क्रिस मार्टिन अपने गानों से फैंस को दीवाना बना लेते हैं. 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर क्रिस मार्टिन का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट अहमदाबाद में हुआ था. इस दौरान उन्होंने खास अंदाज में अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. अपने कॉन्सर्ट में क्रिस ने वंदे मारतम और मां तुझे सलाम गाना गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा स्टेडियम

26 जनवरी को अपने अहमदाबाद कॉन्सर्ट के दौरान कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने भारतीयों का दिल जीत लिया. उन्होंने बेहद खूबसूरती से ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ गाकर अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उनके इस प्रदर्शन से पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ कॉन्सर्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ब्रिटिश सिंगर क्रिस मार्टिन वंदे मारतम गाते नजर आ रहे हैं. वहीं, क्राउड उन्हें चियर कर रही. फैंस उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “क्या होता अगर हमारे फ्रीडम फाइटर एक इंगलिश मैन को वंदे मातरम गाते हुए देखते.” एक ने लिखा- “एआर रहमान सर वहां नहीं थे, लेकिन उनकी रचना थी लेकिन अगर वह फिर से क्रिस जी के साथ मां तुझे सलाम गाते हुए वहां होते, तो स्टेडियम में धूम मच जाती.” बता दें कि ये कॉन्सर्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ है.

अगले कॉन्सर्ट के लिए हांगकांग जाएंगे

कोल्डप्ले ने अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर में भारत में परफॉर्म किया. बैंड के 3 कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई में हुए. वहीं, अहमदाबाद में दो 25 और 26 जनवरी को हुए थे. अब बैंड अप्रैल में अपने अगले कॉन्सर्ट के लिए हांगकांग जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘एक दिन में कोई संत नहीं…,’ Mamta Kulkarni को महामंडलेश्वर बनाने पर बाबा रामदेव ने जताई आपत्ति

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version