टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंजी न्यूज अनाउंस की थी। इसके बाद से एक्ट्रेस के तमाम चाहने वाले फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिनमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।
इन फोटोज में देवोलीना भट्टाचार्जी साड़ी में नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। आपको बता कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख के साथ शादी की थी। वहीं अब ये कपल अपने पहले बच्चे का पेरेंट्स बनने वाला है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप बेबी बंप
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी का बंगाली लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। फोटो में उन्होंने सफेद साड़ी के साथ रेड ब्लाउज पहना है और इसके साथ ही उनकी मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़ियां और मेहंदी नजर आ रही है। इन फोटोज में देवोलीना भट्टाचार्जी की प्यारी स्माइल उनके तमाम चाहने वाले फैंस को खूब पसंद आ रही है।




