Mumbai: एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर रोतीं दिखी हैं. पिछले काफी वक्त से दोनों के तलाक की खबरें मीडिया जगत में आई थीं. लेकिन, सुनीता के रोने वाली वीडियो आने के बाद से एक बार फिर गोविंदा से दूरी बनने की बात सामने आई है. सुनीता भले ही एक्टिंग से कोसो दूर रहती हों लेकिन वह अपने बेबाक अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं.
उनका यूट्यूब पर यह पहला व्लॉग था
अब सुनीता मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर रोती नजर आ रही है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. सुनीता आहूजा ने अपने व्लॉग में अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बताया है. हालांकि, उनका यूट्यूब पर यह पहला व्लॉग था. सुनीता मुंबई के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर दर्शन करने पहुंची थी. इस दौरान मंदिर तक पहुंचने से लेकर वहां दर्शन तक का उनका वीडियो सामने आया है.
मुझे माता रानी पर पूरा भरोसा था
व्लॉग में सुनीता अपने और गोविंदा के तलाक की खबरों पर बात करती नजर आई. उन्होंने कहा, कि लोगों ने मेरा घर तोड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन मुझे माता रानी पर पूरा भरोसा था. मेरा विश्वास है कि मां काली उसे कभी माफ नहीं करेंगी जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा. सुनीता ने कहा कि, मैं बचपन से अपनी मां के साथ महालक्ष्मी मंदिर आती रही हूं. इस मंदिर से मेरा बहुत गहरा लगाव है.
इस शादी से मुझे 2 प्यारे बच्चे मिले
जब मैं पहली बार गोविंदा से मिली थी, उस समय मैंने इस मंदिर में आकर मन्नत मांगी थी कि, मेरी शादी गोविंदा से हो जाए. मां ने मेरी मन्नत पूरी कर दी और हमारी शादी हो गई. इस शादी से मुझे 2 प्यारे बच्चे मिले. इतना कहकर सुनीता काफी इमोशनल हो गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.
आज मैं मुश्किल वक्त देख रही हूं..
सुनीता ने आगे कहा कि पूजा- पाठ करने के बाद भी जिंदगी में सब हमेशा अच्छा नहीं चलता है. समय के साथ ऊंच- नीच आती रहती हैं. आज मैं मुश्किल वक्त देख रही हूं, लेकिन मुझे माता रानी पर पूरा भरोसा है. मेरा विश्वास है कि मां काली किसी को भी, चाहे वह अपना हो या पराया, मेरे घर को तोड़ने नहीं देगी. जो भी मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, मां काली उसे बख्शेंगी नहीं.
इसे भी पढें. मेलबर्न में अभिषेक को अवॉर्ड मिलने पर अमिताभ बच्चन बोले-”लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था?”