Govinda Sunita Ahuja: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले कई महीनों से ऐसी खबरें सामने आ रहीं कि ये कपल तलाक लेने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए मुंबई के एक फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. वहीं, इन सब अफवाहों के बीत सुनीता ने गोविंदा से एक इमोशनल अपील की है.
Sunita Ahuja ने की अपने रिश्ते पर बात
हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि उनसे बेहतर गोविंदा को कोई नहीं समझ सकता. सुनीता ने ये भी कहा कि उन्हें 90 के दशक के अपने पति के सुपरस्टार वाले अंदाज़ की याद आती है.
मेरे जैसा गोविंदा को कोई प्यार नहीं कर सकता
इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, “मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जानेगा, और कभी कोई नहीं जान पाएगा.” फिर उन्होंने आगे कहा, “वो, मेरे जैसा गोविंदा को कोई प्यार नहीं कर सकता, न ही कोई उसे इतना समझ सकता है.” जब उनसे ये सवाल किया गया कि उन्हें गोविंदा का कौन सा वर्जन पसंद है. इसके जवाब में सुनीता कहती हैं कि उन्हें 90 के दशक के सुपरस्टार की याद आती है. उन्होंने गोविंदा ने अपील की और कहा, “पुराना गोविंदा, वापस आजा गोविंदा तू यार. मेरा ची ची तू आजा वापस ची ची, आजा मेरे पास ची ची.”
View this post on Instagram
सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए दी है अर्जी
कपल के तलाक के रूमर्स के बीच ऐसी खबरें सामने आ रहीं कि सुनीता ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत अभिनेता से तलाक के लिए अर्जी दी है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा कि 25 मई को कोर्ट ने गोविंदा को तलब किया था और जून से ही कपल मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे. सुनीता समय समय पर कोर्ट में पेश हो रही हैं. वहीं, गोविंदा अदालत की किसी भी काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Govinda
पत्नी संग तलाक की अफवाहों (Govinda Sunita Ahuja) के बीच गोविंदा बीते दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. इस दौरान वो ऑल व्हाइट लुक में नजर आए. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग उनके बदले अवतार को देखकर कह रहे कि अभिनेता पर इन अफवाहों का कोई असर नहीं है. बता दें कि 1987 में गोविंदा ने सुनीता आहूजा से शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी.