Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉलीवड एक्टर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे. वहीं, आज मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है.
हर्षवर्धन-सोनम की दिखी केमिस्ट्री
एक दीवाने की दीवानियत के फर्स्ट लुक पोस्टर में हर्षवर्धन और सोनम बाजवा की प्यारी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. ये पहली बार है, जब ये दोनों स्टार्स एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है.
कब रिलीज होगी Ek Deewane Ki Deewaniyat
बता दें कि एक दीवाने की दीवानियत 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘सनम तेरी कसम’ के बाद से ही फैंस को हर्षवर्धन राणे की फिल्मों का इंतजार रहता है. इसी साल इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
प्यार, जुनून की भावुक कहानी है फिल्म
ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्यार, जुनून और दिल टूटने की एक भावुक कहानी देखने को मिलेगी. फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं. इसके सह-निर्माता राघव शर्मा हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए मिलाप ने कहा, “यह असल में एक भावुक प्रेम कहानी है. हर्षवर्धन और सोनम की केमिस्ट्री कमाल की है, और मैं इस दिवाली दर्शकों को इसे देखने के लिए बेताब हूं.”
सोनम बाजवा-हर्षवर्धन वर्कफ्रंट
सोनम बाजवा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ में नजर आईं थीं. वहीं, वो टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ में नजर आने वाली हैं, जो 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा हर्षवर्धन ‘तुम ही हो’ और ‘सिला’ जैसी मूवी में नजर आने वाले हैं.