Val Kilmer Death: नहीं रहे ‘बैटमैन’ फेम वैल किल्मर, 65 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Val Kilmer Death: ‘बैटमैन’ (Batman) फेम हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर (Val Kilmer Death) को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, एक्टर ने 65 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने किया है. वह निमोनिया से पीड़ित थे.

लॉस एंजिल्स में ली अंतिम सांस

कैलिफोर्निया में जन्में वैल किल्मर 1990 के दशक में हॉलीवुड के सबसे प्रमुख कलाकारों में से एक थे. वैल किल्मर के साल 2014 में गले के कैंसर का पता चला था. हालांकि, वह कैंसर से ठीक हो चुके थे. निमोनिया की वजह से उनका निधन हो गया. उन्होंने लॉस एंजिल्स में अंतिम सांस ली.

फिल्मी दुनिया में हासिल की बेहतर मुकाम

वैल के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो किल्मर को ‘बैटमैन’ और ‘द डोर्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वह अपने लंबे बाल और लुक्स के लिए भी खासा जाने जाते थे. किल्मर ने 1984 में आई फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ के साथ अभिनय जगत की दुनिया में कदम रखा था. कॉमेडी फिल्मों में शानदार अभिनय कर फिल्मी दुनिया में एक बेहतर मुकाम हासिल की.

बैटमैन फॉरेवर से छा गए वैल किल्मर

अभिनेता ‘टॉप सीक्रेट’, ‘रियल जीनियस’ के साथ एक्शन फिल्म ‘टॉप गन’ और ‘विलो’, ‘द घोस्ट एंड द डार्कनेस’, ‘द सेंट’, ‘द प्रिंस ऑफ इजिप्ट’, ‘अलेक्जेंडर’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इससे पहले वह कॉमेडी शो ‘रियल जीनियस’ में दिखाई दिए थे. उन्हें 1986 की हिट ‘टॉप गन’ में अभिनेता टॉम क्रूज के सह-कलाकार के रूप में पहचान मिली. वैल किल्मर 1995 में आई ‘बैटमैन फॉरेवर’ से छा गए. अभिनेता की अंतिम रिलीज साल 2022 में आई ‘टॉप गन: मेवरिक’ थी, जिसमें वह अभिनेता टॉम क्रूज के साथ दिखाई दिए थे.

एक्टिंग से जीता दर्शकों का दिल

वैल रॉकस्टार की तरह लंबे बाल और गुड लुक्स के लिए जाने जाते थे. कॉमेडी फिल्मों में एक्टिंग कर उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी. ‘टॉप सीक्रेट! ‘, ‘रियल जीनियस’ (1985) के साथ-साथ एक्शन फिल्म ‘टॉप गन’ (1986) और ‘विलो’ (1988) में अपनी सधी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें- Kunal Kamra: दूसरे समन के बावजूद पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, माता-पिता को नहीं पता कहां हैं कमीडियन

Latest News

केंद्र सरकार ने चालू सीजन में MSP पर खरीदा 256 LMT गेहूं, 62 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का किया भुगतान

केंद्र सरकार (Central Government) ने चालू सीजन में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 256.3 लाख मीट्रिक टन...

More Articles Like This