Housefull 5: ‘हाउसफुल 5’ का नया गाना ‘कयामत’ रिलीज, लग्जरी क्रूज पर डांस करते नजर आए सितारे

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Housefull 5: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ‘हाउसफुल 5’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म को लेकर जैसे-जैसे अपडेट सामने आ रहे हैं, वैसे ही दर्शकों के बीच उत्साह दोगुना होता जा रहा है. इस बीच फिल्म मेकर्स ने अब इसका एक और नया गाना ‘कयामत’ रिलीज कर दिया है. इस गाने ने भी फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है. कुछ ही मिनट पहले रिलीज हुए ‘कयामत’ गाने को यू-ट्यूब पर एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

लग्जरी क्रूज पर शूट किया गया है गाना

फिल्म के नए Housefull 5 गाने ‘कयामत’ को टी-सीरीज के यूट्यूब ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया. इस गाने में नीरज श्रीधर और श्रुति धस्माना ने अपनी मधुर आवाज दी है. कोरियोग्राफी आदिल शेख की है. इस गाने को एक शानदार लग्जरी क्रूज पर शूट किया गया है। गाना दमदार और देखने में बहुत आकर्षक है. इसमें म्यूजिक, लोकेशन और कॉस्ट्यूम सब कुछ बेहद खास है. गाने में सभी डांस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन आखिर में सभी कलाकार बारी-बारी से मास्क पहन लेते हैं. इसे देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म की कहानी में कई रहस्य देखने को मिलेंगे.

हाउसफुल 5 का तीसरा गाना है ‘कयामत’

फिल्म का यह तीसरा गाना है, जिसे मेकर्स ने रिलीज किया है. इससे पहले ‘लाल परी’ और ‘दिल-ए-नादान’ गाना रिलीज हो चुका है, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इन गानों में शानदार म्यूजिक और जबरदस्त डांस देखने को मिला. ‘हाउसफुल 5’ फिल्म के निर्देशक तरुण मनसुखानी हैं, जो इससे पहले ‘दोस्ताना’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं. इस फिल्म की कहानी साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है. साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता भी हैं.

फिल्म में 19 कलाकारों की बड़ी स्टारकास्ट

फिल्म में 19 कलाकारों की बड़ी स्टारकास्ट है, जिनका किरदार अपनी अलग मस्ती और अंदाज लेकर आएगा. फिल्म के स्टारकास्ट में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कलाकार हैं. ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को दुनिया भर में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Mukul Dev Death: ‘सन ऑफ सरदार’ फेम एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Latest News

भयानक हमलों के बीच रूस यूक्रेन में बड़ा समझौता, सैकड़ों युद्ध बंदियों की हुई अदला-बदली

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से चल रहे जंग के बीच दोनों देशों के...

More Articles Like This