Mukul Dev Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव ने 54 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत कैसे हुई है, इसे लेकर अभी तक कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है. एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने मुकुल देव के निधन की पुष्टि की है.
दीपशिखा नागपाल की खबर की पुष्टी
बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev Death) की दोस्त और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने इस खबर की पुष्टि की है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुकुल संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “RIP”. बता दें कि मुकुल ने ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर…राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोह मनवाया था. उनके निधन की खबर सुन सेलेब्स और फैंस शॉक्ड हो गए हैं.