IPL 2025: टेबल टॉपर बन सकती है पंजाब किंग्स, SRH से RCB की हार के बाद उथप्पा ने किया दावा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025: भारत के पूर्व विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा ने शुक्रवार को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार के बाद दावा किया है कि अंक तालिका में पंजाब किंग्स टेबल टॉपर बन सकती है. हैदराबाद से हारने के बाद आरसीबी तीसरे पायदान पर पहुंच गई. अब अंक तालिका में पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

जीत हासिल कर टेबल टॉप कर जाएगी पंजाब

पंजाब किंग्स को अभी लीग में बचे हुए दो मैच खेलने हैं. अगर वह दोनों मैच में जीत हासिल कर लेती है तो 21 अंकों के साथ टेबल टॉप कर जाएगी. जिसमें शनिवार को जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला मैच भी शामिल है.

पूर्व क्रिकेटर उथप्पा ने किया ये दावा

जियो हॉटस्टार पर पूर्व क्रिकेटर उथप्पा ने पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले पर बात की. उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स यकीनन टॉप-2 की दौड़ में हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से टीम का नेतृत्व किया है, इससे टीम के आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी हुई है. प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा और प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. श्रेयस अय्यर भी अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं. जब आपके भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह किसी भी आईपीएल टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. पंजाब किंग्स को शीर्ष पर देखकर मुझे आश्चर्य नहीं होगा.”

जीटी और पंजाब किंग्स शीर्ष दो हैं

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने कहा, “मैंने हमेशा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स को अपनी टॉप-2 में रखा है. आरसीबी ने जिस तरह से हैदराबाद के सामने मैच गंवाया. यह पहली बार नहीं पूर्व में आरसीबी ऐसे मैच हारी है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे एलिमिनेटर जीतेंगे और फाइनल में पहुंचेंगे. लेकिन अभी तक, जीटी और पंजाब किंग्स मेरे शीर्ष दो हैं.”

आरसीबी के बल्लेबाज नहीं खेल पाए अच्छी पारी

एसआरएच के खिलाफ आरसीबी की 42 रनों से हार पर उथप्पा ने अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के पतन को हार का कारण बताया. विराट कोहली और फिल साल्ट ने 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की, लेकिन उनके आउट होने के बाद आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया और टीम 19.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई. साल्ट ने 62 रनों की पारी खेली, जबकि कोहली ने 25 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलकर लक्ष्य का पीछा करने की नींव रखी.

ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मिले मोहम्मद शमी, क्रिकेटर को मिला ये तोहफा

Latest News

78th Cannes Film Festival: इंपा प्रमुख अभय सिन्हा चुने गए सिनेमा की विश्व संस्था एफआईएपीए के उपाध्यक्ष

78वें कान फिल्म समारोह में दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर...

More Articles Like This