‘इस फिल्म में मैंने हर पल को जिया…,’ ‘Maalik’ में अंशुमान पुष्कर की पूरी हुई ये ख्वाहिश

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maalik: अभिनेता अंशुमान पुष्कर की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. गैंगस्टर ड्रामा में पुष्कर, अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक्शन करते नजर आएंगे. अंशुमान ने फिल्म में किए गए एक्शन सीन्स के अनुभव को सपने के सच होने सरीखे बताया.

इस फिल्म में मैंने हर पल को जिया

अंशुमान पुष्कर ने बताया, “यह पहली बार था जब मैंने इतने एक्शन सीन किए. कुछ छोटी-मोटी चोटों को छोड़कर, मुझे बहुत मजा आया. चाहे वह मुक्केबाजी हो, छत से कूदना हो, धमाकों से बचना हो या तेज रफ्तार कार चलानी हो, इस फिल्म में मैंने हर पल को जिया.”

बचपन से ही ऐसी फिल्मों के रहे हैं प्रशंसक

अंशुमान ने बताया कि वह बचपन से ही ऐसी फिल्मों के प्रशंसक रहे हैं, जिनमें ढेरों एक्शन सीन हों और दर्शकों को रोमांचित करें. उन्होंने कहा, “ऐसे सीन आपको रोमांच से भर देते हैं. सुरक्षा के सभी इंतजाम थे, लेकिन एक्शन करना हमेशा जोखिम भरा होता है. एक छोटी सी गलती भी बड़ी मुसीबत ला सकती है, फिर भी इसका उत्साह कम नहीं होता.” अंशुमान ने राजकुमार राव के साथ एक मजेदार पल को याद करते हुए बताया, “एक एक्शन शूट के दौरान राज भाई ने हंसते हुए कहा, ‘बचपन वाली ढिशूम-ढिशूम फाइट्स का आज फायदा मिला.'” अंशुमान ने यह भी साझा किया कि इस फिल्म ने उन्हें बंदूक चलाने की जानकारी को बेहतर करने में मदद की.

‘मालिक’ स्टार कास्ट

पुलकित के निर्देशन में बनी ‘मालिक’ में राजकुमार राव के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पहली बार एक्टिंग करती नजर आएंगी. फिल्म में राजकुमार राव, अंशुमान पुष्कर के साथ प्रसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म कुमार तौरानी के टिप्स फिल्म्स और जय शेवकरमानी के नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के सहयोग से बनी है, जो शुक्रवार (11 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- एक्स गर्लफ्रेंड Sangeeta Bijlani की बर्थडे पार्टी में गुस्से में पहुंचे Salman, चेहरे पर गुस्सा देखकर फैंस ने पूछा…

Latest News

क्यूबा के राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री पर अमेरिका का बड़ा एक्शन, मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर लगाया वीजा प्रतिबंध

US: अमेरिका ने क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल और अन्य शीर्ष नेताओं व कई अधिकारियों पर मानवाधिकार उल्लंघन के...

More Articles Like This