एक्स गर्लफ्रेंड Sangeeta Bijlani की बर्थडे पार्टी में गुस्से में पहुंचे Salman, चेहरे पर गुस्सा देखकर फैंस ने पूछा…

Must Read

Salman Khan : बीते 9 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी बीती 65 साल की हो गईं. ऐसे में उन्‍होंने अपने जन्‍मदिन पर बर्थडे पार्टी रखी थी जिसमें उनके दोस्त और यार सलमान खान भी शामिल हुए थे. इस दौरान सल्लू भाई ने एकदम स्वैग में एंट्री ली. लेकिन इस पार्टी में फैंस ने नोटिस किया कि सलमान खान काफी सीरियस दिखाई दे रहे थे और वो गुस्सा में लग रहे थे.

गंभीर दिखते हुए नजर आए एक्टर

जानकारी के मुताबिक, फैंस ने जानने की कोशिश भी की, कि वो इतने गुस्‍से में क्‍यूं हैं इसके साथ ही कुछ ने यह भी पूछा कि वह इन दिनों हमेशा गंभीर क्यों दिखते हैं?  बता दें कि इस पार्टी के दौरान सलमान ने काली टी-शर्ट और जींस में अपना कैज़ुअल अंदाज बरकरार रखा और अपने खास अंदाज़ में, हाथ जेब में डाले हुए एंट्री मारी. बता दें कि वे इतने गुस्‍से में थे कि पैपराजी के लिए पोज करने के दौरान भी वो मुस्कुराए नहीं.

बच्चे को देखकर सलमान का बदला मूड

जानकारी के मुताबिक, अपने फेवरेट स्टार को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में देखकर उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बता दें कि सलमान ने अपने अंदाज में फैंस और करीबियों के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. अपने बर्थडे पार्टी संगीता ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वे काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान अंदर जाते ही सलमान खान की मुलाकात एक बच्‍चे से हुई और उनका मूड बदल गया. सलमान खान के उस बच्‍चे के साथ खेलते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

सलमान संगीता बिजलानी से करने वाले थे शादी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इन दोनों की मुलाकात बॉलीवुड में अपने शुरुआती दौर में एक टीवी विज्ञापन के सेट पर हुई थी. उसके बाद से सलमान और संगीता बिजलान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. खबर सामने आई थी कुछ दिनों बाद से दोनों अलग भी हो गए. ऐसे में इन दोनों ने शादी का भी फैसला लिया था जोकि कैंसिल हो गई. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इंडियन आइडल 15 के एक एपिसोड में, संगीता ने बताया कि उनकी और सलमान की शादी के कार्ड छप रहे थे, लेकिन बाद में शादी रद्द कर दी गई.

इसे भी पढ़ें :- कपिल मिश्रा ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया दौरा, रास्तों पर मांस-मछली की दुकानें बंद रहने का लिया निर्णय

Latest News

धर्मांतरण मामला: छांगुर के एक और लिंक का खुलासा, प्रशासन ने सील किया मदरसा

Conversion Case: धर्मांतरण मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. हिंदू परिवारों का धर्म...

More Articles Like This