रुबिना दिलैक के शो में Sana Khan ने मर्दों पर साधा जमकर निशाना, कहा- ‘ बीवी को कैसे छोटे कपड़े पहनने देते हैं पति?’

Must Read

एक्ट्रेस सना खान अब ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं हैं। जी हाँ एक्ट्रेस अब इस्लाम के रास्ते पर चल रही हैं। दरअसल सना खान ने साल 2020 में जब अचनाक मौलाना मुफ्ती अनस से निकाह किया तो हर कोई हैरान रह गया था। हाल ही में सना खान ने रुबिना दिलैक के पॉडकास्ट में अपनी स्प्रिचुअल जर्नी पर खुलकर बात की। पॉडकास्ट में सना खान ने उन लोगों पर सवाल उठाया, जो अपनी बीवी को छोटे कपड़े पहनने की इजाजत देते हैं। आपको बता दें कि रुबिना दिलैक इन दिनों अपने पॉडकास्ट शो ‘किसी ने बताया नहीं’ के चलते चर्चा में बनी हुईं हैं। इसी का हिस्सा बनने सना खान पहुंची थीं।

बीवी को कैसे छोटे कपड़े पहनने देते हैं उनके पति?’ – सना खान

रुबिना दिलैक से बातचीत में एक्ट्रेस सना खान ने कहा, ‘कई बार जब मैं ऐसे पुरुषों को देखती हूं तो मुझे अजीब लगता है कि तुम अपनी पत्नी को इतने छोटे कपड़े पहनाकर बाहर कैसे ले जाते हो? और इस पर आप गर्व महसूस करते हैं और कहते हैं कि मेरी पत्नी बहुत हॉट दिखती है और और फिर कोई लड़का आपसे यह भी कहता है कि वह बहुत हॉट लगती है, वह भी तब जब उसने छोटे कपड़े पहने हों और आपको उस पर गर्व भी महसूस होता है। जैसे इसमें कोई सेल्फ रिस्पेक्ट वाली बात हो।

सना खान ने मर्दों पर साधा जमकर निशाना

इसके अलावा रुबिना दिलैक से बातचीत में एक्ट्रेस सना खान ने कहा ” आपको पता है कि वह आपकी पत्नी  है। सना खान ने कहा ”साल 2019, यह वह समय था, जब मैं भी इन सब चीजों को गुडबाय कहने वाली थी। सना खान ने आगे कहा, ‘उस समय मैं अपनी जिंदगी में बहुत गलत कर रही थी, सोशल मीडिया वाइस। मैं हमेशा सोचती थी कि सोशल मीडिया पर जैसा लोग मुझे सोचते हैं, असल जिंदगी में मैं वैसी नहीं थी। मैं कुछ खास तरह के कपड़े पहनती थी और डांस करती थी।’ मुझे लगा कि मैं युवाओं को गुमराह कर रही हूं।’

सना खान ने साल 2023 में दिया था बच्चे को जन्म

मौलाना मुफ्ती अनस से सना खान ने नवंबर 2020 में शादी की थी। सना ने शादी के तीन साल बाद बेटे को जन्म दिया था। सोशल मीडिया पर सना खान काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करती हैं। सना को इस कारण कई बार खूब ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

Latest News

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना: डॉ. दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने  राजधानी दिल्ली में आयोजित ’’ ग्रीन  फ्यूचर...

More Articles Like This