Ira Nupur Wedding: बेटी आयरा की शादी में काफी इमोशनल दिखे आमिर खान, सामने आई तस्वीरें

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ira Nupur Wedding: बॉलीवुड के फेमस एक्‍टर आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गईं. इस कपल ने पूरी फैमिली व दोस्‍तों की मौजूदगी में अपनी शादी को रजिस्टर किया. हालांकि, इस कपल ने शादी में सभी रस्मों और रिवाजों को निभाया है. सभी फंक्शन्स में दोनों की फैमिली भी शामिल रहीं. इन दोनों की सोशल मीडिया पर शादी की कई फोटो सामने आई है. एक्‍टर आमिर खान बेटी व दामाद के साथ तस्वीरें खिंचवाते दिखे.

आयरा और नूपुर शिकरे की जब शादी हो रही थी तब आमिर खान काफी खुश और भावुक नजर आ रहे थे. आमिर खान कुर्ता पाजामा और सिर पर गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी थी.

बेटी आयरा की शादी के रस्म में आमिर खान तालिया बजाते भी दिखे. आयरा दुल्हन के जोड़े में काफी प्यारी लगी, हालांकि नूपुर शिकरे जिम वाले कॉस्ट्यूम में शादी की रस्में पूरी करते नजर आए.

आयरा खान और नूपुर शिकरे के फोटोज और वीडियोज सामने आ चुके हैं. नूपुर शिकरे और आयरा हस्ताक्षर करते दिख रहे हैं. इस दौरान आमिर खान और दोनों परिवारों के सदस्य भी उपस्थित रहे.

 

कई फोटो ऐसे भी समाने आई हैं जहां पर आमिर ने अपनी बेटी की शादी में अपने पूरी फैमिली के साथ फोटो खिंचवाई है.

इस दौरान रीना दत्ता, आयरा खान, नूपुर शिखरे, नूपुर शिखरे की मां, जुनैद  उपस्थित रहे. किरण राव और आमीर खान के छोटे बेटे आजाद ने भी पोज दिया.

उदयपुर में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

आयरा और नूपुर शिखरे ने मुंबई में कोर्ट मैरिज की है. अब ये जोड़ा उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जल्द ही रवाना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयरा और नूपुर 8 जनवरी को महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी में परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे. जानकारी मिली है कि उसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें :- Entertainment News: इस हसीना के साथ इश्क फरमाएंगे इब्राहिम अली खान! Karan Johar की फिल्म में बनेगी जोड़ी?

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version