Babil Khan: बॉलीवुड बहुत गंदा है… बाबिल खान ने रोते हुए किया बड़ा खुलासा, अर्जुन-अनन्या का लिया नाम

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Babil Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने हाल ही में बॉलीवुड के अंदरूनी माहौल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. रोत होते हुए बाबिल ने इंडस्ट्री के उन पहलुओं का खुलासा किया, जिनके बारे में आमतौर पर लोग चुप रहते हैं. इस दौरान उन्होंने अर्जुन कपूर और अनन्या पांडे का भी नाम लिया और साफ तौर पर अपनी नाराजगी जताई. बाबिल ने न सिर्फ अपनी बात रखी बल्कि आगे का रास्ता भी चुनते हुए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसने फिल्म जगत में हलचल मचा दी है.

वीडियो में बाबिल खान रोते हुए आए नजर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाबिल खान (Babil Khan) रोते नजर आ रहे हैं. उनको इस तरह देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. बाबिल वीडियो में रोते हुए बॉलीवुड की सच्चाई बता रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और शनाया कपूर जैसे सेलेब्स का नाम भी लिया.

बॉलीवुड बहुत गंदा है

बाबिल खान को ऐसे टूटा हुआ देखकर लोग शॉक्ड हैं. लोग समझ नहीं पा रहे कि आखिर बाबिल के साथ क्या हुआ है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव जैसे लोग हैं…और भी बहुत सारे नाम हैं. बॉलीवुड बहुत गंदा है. बॉलीवुड बहुत बेरुखा है.”

स्टोरी से हटा दिया वीडियो

हालांकि, बाबिल ने इस वीडियो को अपने इंस्टा स्टोरी से तुंरत हटा लिया, लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. एक अन्य वीडियो में बाबिल खान ने कहा था, “बॉलीवुड सबसे नकली इंडस्ट्री है, जिसका मैंने कभी एक्सपीरियंस किया है. लेकिन कुछ लोग हैं जो चाहते हैं कि बॉलीवुड बेहतर बने, बकवास.” फिर बाबिल जोर-जोर से रोने लगते हैं.

बाबिल खान करियर

बाबिल खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर ने साल 2022 में कैमरा असिस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद बाबिल का एक्टिंग डेब्यू फिल्म ‘कला’ से हुआ. इसके बाद वो ‘द रेलवे मेन’ और ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आए. वहीं हाल ही में उनकी फिल्म ‘लॉग आउट’ रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें- Palak Tiwari: शिरडी साईं बाबा के दरबार पहुंचीं पलक तिवारी, मां और भाई के साथ भक्ति में दिखीं लीन

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This

Exit mobile version