वरुण धवन के डांस और जान्हवी के ठुमठे ने ‘Bijuria’ पर मचाया धमाल, गाने की मिक्सिंग भी जबरदस्त

Mumbai: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म का नया गाना ‘बिजुरिया’ रिलीज हो गया है. इस गाने में म्यूजिक, डांस और अंदाज से आप झूम उठेंगे. सोनी म्यूजिक इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यह गाना सभी दर्शकों के लिए उपलब्ध है. यह 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

गाने में सबसे ज्यादा वरुण धवन के एनर्जी भरे डांस

‘बिजुरिया’ एक पार्टी सॉन्ग है. गाने में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, जान्हवी कपूर और वरुण धवन नजर आ रहे हैं. गाने में सबसे ज्यादा वरुण धवन के एनर्जी भरे डांस है, जो दर्शकों में उत्साह को बढा रहा है. वहीं, जान्हवी कपूर का ठुमठे से भी गाना लाजवाब हो गया है. उन्होंने गोल्डन साड़ी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है. गाने की रिदम के साथ उनके डांस मूव्स ने सभी को दीवाना बना दिया है.

सोनू निगम और असेस कौर ने इसमें दी है आवाज

तनिष्क बागची और रवि पवार ने मिलकर ‘बिजुरिया’ गाने का म्यूजिक बनाया है. वहीं, सोनू निगम और असेस कौर ने इसमें आवाज दी है. गाने के बोल सोनू निगम और तनिष्क बागची ने लिखे हैं. गाने की रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग भी काफी जबरदस्त है, जिसके लिए एरिक पिलई जैसे अनुभवी इंजीनियर ने काम किया है. तालवाद्य के लिए राजू सरदार, संजीव सेन, शराफत और आरू ने अपनी कला दिखाई है.

यह गाना फिल्म का एक अहम हिस्सा

गाने में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन के बीच रोमांस भी देखने को मिला है. दोनों की केमिस्ट्री इतनी कमाल की है कि लोग उनकी जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अपने अभिनय से गाने को खास बना रहे हैं. यह गाना फिल्म का एक अहम हिस्सा है, जो एक मजेदार पार्टी सीन की झलक दिखाता है.

2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. यह 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शशांक खेतान ने इस फिल्म को निर्देशित किया है, जिन्हें ‘धड़क’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, और ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से होने वाला है.

इसे भी पढ़ें. ब्रेन स्ट्रोक से पहले शरीर करता है ये इशारे, बचने के लिए करें ये उपाय

Latest News

Teachers Day 2025 Wishes: अपने शिक्षक के त्याग-समर्पण के लिए ऐसे करें धन्यवाद, भेजें ये संदेश

Teachers Day 2025 Wishes: कहते हैं कि एक अच्छा शिक्षक देश के भविष्य का निर्माण करता है. शिक्षकों के...

More Articles Like This

Exit mobile version